ऐसी दिखती है मारूति की विटारा ब्रेज़ा, ऑटो एक्सपो से पहले ही लीक हुई तस्वीरें
प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 06:57 pm । manish । मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो के शुरू होने और विटारा ब्रेज़ा से पर्दा हटने में वैसे तो कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही ब्रेज़ा से जुड़ी जानकारियां और तस्वीरें लीक हो गई हैं। आधिकारिक तौर पर ब्रेज़ा से तीन फरवरी को पर्दा हटना था।
मारूति की विटारा ब्रेज़ा का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक विटारा ब्रेज़ा 6 वेरिएंट में आएगी। यह वेरिएंट होंगे: एलडीआई, एलडीआई (ओ), वीडीआई, वीडीआई (ओ), जेडडीआई और जेडडीआई प्लस। इन सभी में ड्राइवर एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। पैसेंजर एयरबैग और एबीएस-ईबीडी टॉप वेरिएंट से नीचे के वेरिएंट में विकल्प के तौर पर मिलेंगे।
विटारा ब्रेज़ा में 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है। पेट्रोल वेरिएंट केवल एक्सपोर्ट के लिए ही तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह इंजन 90पीएस की पावर जनरेट करेगा।
ऑटो एक्सपो में दिखाए जाने के बाद मार्च आखिर तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। अनुमानित कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यह भी चर्चा है कि इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये ही बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें: लीक हुई मारूति विटारा ब्रेज़ा के वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी, डालिए एक नज़र
सोर्सः टीम बीएचपी