• English
    • Login / Register

    नई शेवरले क्रूज़ लॉन्च, कीमत 14.68 लाख रूपए

    प्रकाशित: जनवरी 30, 2016 04:45 pm । konark

    13 Views
    • Write a कमेंट

    जनरल मोटर्स ने अपनी पॉपुलर सेडान शेवरले क्रूज़ का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई क्रूज़ में बदलाव की बात करें तो इसमें घुमावदार नई ग्रिल दी गई है। फॉग लैंप्स क्रोम फिनिश में हैं जिन पर डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई हैं। हैडलाइट के डिजायन में कोई बदलाव नहीं हैं। ये पुराने मॉडल जैसी ही हैं। फ्रंट बम्पर पर स्कर्टिंग दी गई है। पीछे की तरफ बूट पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है। भारतीय बाजार में शेवरले क्रूज़ का मुकाबला हुंडई एलांट्रा और कोरोला एल्टिस से होगा।

    केबिन में देखें तो 7-इंच माई-लिंक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसे शेवरले ट्रेलब्लेज़र में भी दिया गया है। इसमें इंटरनेट रेडियो का फंक्शन, ग्रेस नोट और सीरी आईज फ्री फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्ट करने की सुविधा तो है ही।

    इंजन की बात करें तो 2016 शेवरले क्रूज़ में 2.0 लीटर का वीसीडीआई डीज़ल इंजन लगा है, जो 166पीएस की ताकत के साथ 380एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस सेडान में 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प मौजूद है। कंपनी के अनुसार, नई क्रूज़ का ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.81 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट 17.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

    इस मौके पर जनरल मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर काहेर काज़म ने कहा कि ‘नई शेवरले क्रूज़ नए स्टाइल और नए फीचर्स के साथ प्रीमियम एक्जीक्यूटिव सेडान की नई परिभाषा लिखेगी। इस कार में सेगमेंट का सबसे ताकतवर डीज़ल इंजन मौजूद है। अपने पहले लॉन्च से लेकर अब तक क्रूज़ कंपनी की दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक है।

    यह भी पढ़ें : 2016 हुंडई एलीट आई-20 लॉन्च, कीमत 5.36 लाख रूपए

    was this article helpful ?

    शेवरले क्रूज पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience