साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट: 4 बड़े लाॅन्च, होण्डा जैज़, शेवरले एंजाॅय फेसलिफ्ट, BMW xDrive30d M और निसान माइक्रा सीवीटी लाॅन्च

संशोधित: जुलाई 10, 2015 06:33 pm | sourabh

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

इण्डियन आॅटो इंडस्ट्री के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहा। इस सप्ताह में एक ओर जहां होण्डा ने अपनी प्रिमियम हैचबैक जैज़ को लाॅन्च किया, वहीं दूसरी ओर शेवरले ने अपनी एमपीवी एंजाॅय का फेसलिफ्ट वर्जन इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा। दूसरी ओर, BMW ने अपनी SUV X3 के लाइनअप में एक और वेरिएंट  xDrive30d M स्पोर्ट को जोड़ा, वहीं निसान ने अपनी हैचबैक की पांचवी वर्षगांठ पर माइक्रा एक्स-शिफ्ट का लिमिटेड सीवीटी वर्जन लाॅन्च किया। एक ही हफ्ते में चार अलग-अलग कारों की लाॅन्चिंग से ग्राहकों को कई वैराइटियां मिली है। जानने के लिए और भी काफी कुछ है, आइए जाने।

लाॅन्चिंग न्यूज़

होण्डा जैज़ लाॅन्च, कीमत 5.30 लाख रूपए

होण्डा ने अपनी प्रतिक्षित प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ को आज लाॅन्च कर दिया, जिसकी कीमत 5.30 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसके एक्सटिरियर-इंटिरियर सहित स्पेसिफिकेशन में काफी फेरबदल किए हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो लाॅन्चिंग से पहले ही जैज़ की 2,336 यूनिट की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी, क्योंकि 21000 रुपए अग्रिम भुगतान के इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी पहले शुरू हो कर कर चुकी है। होण्डा जैज़ को कुल 7 आकर्षक कलर रेंज में उतारा गया है। अपने सेगमेंट में होण्डा जैज़ की सीधी टक्कर हुडंई एलीट i20, मारूति सुजु़की स्विफ्ट और फाॅक्सवेगन पोलो से होगी।अधिक पढ़ें

BMW ने लाॅन्च की X3 xDrive30d M स्पोर्ट, कीमत 59.90 लाख रूपए

BMW ने अपने X3 एसयूवी के माॅडल लाइन में एक और वेरिएंट  xDrive30d M स्पोर्ट जोड़ा है।  इस वेरिएंट की कीमत 59.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है, जो बिलकुल पिछले X3 की तरह ही है। इसे BMW के चेन्नई प्लांट में लोकल एसेम्बल किया गया है जो अब पूरे भारत के BMW डीलरशिप पर उलब्ध है।अधिक पढ़ें

निसान ने पेश किया माइक्रा का लिमिटेड सीवीटी एडिशन

निसान ने अपनी पोपुलर हैचबैक माइक्रा की पांचवी वर्षगांठ पर माइक्रा X-शिफ्ट का एक लिमिटेड एडिशन लाॅन्च करने के साथ ही माइक्रा XL-CVT को अनविल किया है, जिसकी कीमत 6.34 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके सभी फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं किया है, लेकिन एक मुख्य बदलाव के रूप में मेनुअल ट्रांसमिशन की जगह CVT (आॅटोमेटिक) गियर बाॅक्स दिए गए हैं। कंपनी माइक्रा X-शिफ्ट की केवल 750 यूनिट का ही निर्माण करेगी।अधिक पढ़ें

शेवरले एंजाॅय फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 6.24 लाख रूपए

जनरल मोटर्स इण्डिया की सहायक कम्पनी शेवरले ने अपनी एमपीवी शेरवले एंजाॅय के फेसलिफ्ट वर्जन को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 6.24 लाख रूपए (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है, वहीं टाॅप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए है। इस 7-8 सीटर कार में मुख्य परिवर्तन इसके कोस्मेटिक में किए गए हैं जबकि इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अधिक पढ़ें

एक्सक्ल्यूसिव न्यूज़

नासिक की सड़कों पर स्पाॅट हुई महिन्द्रा S101 और U301

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की इस साल अपनी अपनी लम्बी माॅडल लाइनप के लाॅन्चिंग की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी के तहत अब महिन्द्रा की दो कारों S101 व U301 (कोडनेम) को स्पाई कैमरों से नासिक की खुली सड़कों पर स्पाॅट किया गया है। आने वाले कुछ महिनों में इन दोनों के आॅटो मार्केट में आने की संभावनाएं हैं। महिन्द्रा S101 को लाॅन्च करने के साथ ही पहली बार अपना पेट्रोल माॅडल मार्केट में उतारेगी। वहीं U301 बोलेरो का फेसलिफ्ट वर्जन बताया जा रहा है।अधिक पढ़ें

अपकमिंग न्यूज़

हुडंई क्रेटा : 21 जुलाई, 2015

हुडंई इण्डिया अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट SUV के लाॅन्च की करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। हुडंई क्रेटा 21 जुलाई को लाॅन्च होनी है और लोगों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है, जिसमें क्रेटा की लुकिंग, ग्राफिक्स और डिजायन को दिखाया गया था। भारत में लाॅन्चिंग के साथ ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी लाॅन्च कर दिया जाएगा। अपने सेग्मेंट में क्रेटा का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, फोर्ड इकोस्पोर्ट व अपकमिंग मारूति सुजु़की S क्राॅस से होगा। अधिक पढ़ें

मर्सिडीज़-बेंज  S500 कूपे और S63 AMG : 30 जुलाई, 2015

लग्जरी वाहन निर्माता कम्पनी मर्सिडिज-बैंज अपनी एस क्लास के लाइनअप को बढ़ाने के अपनी दो नई कारों के लाॅन्च करने की घोषणा की है। यह दोनों कारें हैं S500 कूपे और S63 AMG, जो 30 जुलाई को लाॅन्च होंगी। S500 कूपे में 4.7 लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगा होगा, जो 453bhp  पावर 5250-5,000rpm पर व 700Nm टाॅर्क 1800-3500rpm पर जेनरेट करेगा। अधिक पढ़ें

मारूति सुजु़की S क्राॅस की आॅफिशियल एडवांस बुकिंग शुरू

मारूति सुजु़की अपनी काॅम्पेक्ट/क्रोसोवर एसयूवी S क्राॅस अगस्त माह के पहले सप्ताह में (संभावित) लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। कल ही होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग होने के बाद काफी समय से S क्राॅस को लेकर सुर्खियों में रही मारूति सुजु़की इस मौके को भुनाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए कंपनी ने एस क्राॅस की आॅफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही अधिकारिक डीलर्स ने 11,000 रुपए के अग्रिम भुगतान पर S क्राॅस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वैसे तो अभी तक S क्राॅस की लाॅन्चिंग तारीख और कीमत दोनों का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कंपनी के इस कदम को देखते हुए जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है। अधिक पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience