• English
  • Login / Register

हुडंई क्रेटा : आॅवरआॅल लुक

प्रकाशित: जुलाई 07, 2015 03:31 pm । arunहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 15 Views
  • 10 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

हुडंई इण्डिया अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट SUV के लाॅन्च की करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। हुडंई क्रेटा 21 जुलाई को लाॅन्च होनी है और लोगों में उत्सुकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक टीज़र वीडियो भी जारी किया है, जिसमें क्रेटा की लुकिंग, ग्राफिक्स और डिजायन को दिखाया गया था। भारत में लाॅन्चिंग के साथ ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी लाॅन्च कर दिया जाएगा। क्रेटा की संभावित कीमत 8 से 12 लाख रूपए है और डीलर्स ने 50,000 रुपए एडवांस भुगतान राशि पर क्रेटा की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। अपने सेग्मेंट में क्रेटा का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, फोर्ड इकोस्पोर्ट व अपकमिंग मारूति सुजु़की S क्राॅस से होगा।

एक्सटिरियर पर नज़र डाले तो यह पिछले साल चाइना में लाॅन्च हुई हुडंई ix25 से हुबहु मिलती-जुलती है। क्रेटा को सेंटाफे की तरह हुडंई की फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजाइन पर बनाया गया है। फ्रंट में 3-स्लेट क्रोम ग्रिल और अग्रेसिव लुक में स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ एलईडी DRLs काफी आकर्षक है। बम्पर पर फाॅक्स स्किडप्लेट इसे एक वास्तविक एसयूवी का लुक देती है। साइड प्रोफाइल में 17-इंच डायमंड-कट एलाॅय व्हील, हाई शोल्डर लाइन, स्लोपिंग रूफ लाइन और रूफ रेल्स इसके लुक को और भी निखारते हैं, वहीं चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक की बाॅडी क्लेडिंग, ब्लैक कलर स्कीम में ए और बी पिलर भी लुभावने हैं। रियर पार्ट में बूट पर क्रोम गार्निश, रेपराउण्ड टेललेम्प्स और शोल्डर लाइन काफी खूबसूरत है। डायमेंषन की बात करें तो क्रेटा की लम्बाई 4270mm है, जो फोर्ड ईकोस्पोर्ट से बड़ी और रेनो डस्टर से थोड़ी ही कम है, जबकि व्हीलबेस 2590mm है ix25 के बराबर है।

इंटिरियर में नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट, स्टेरिंग माउण्डेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। टाॅप वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग के साथ ही कर्टन एयबैग और ABS-ESC भी दिए गए हैं। केबिन काफी स्पेसी है जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं, वहीं गहरा बूट स्पेस लम्बे सफर में ले जाने वाले काफी सारे लगेज़ के लिए पर्याप्त है।

क्रेटा को हुडंई वरना की तर्ज पर 1.6 लीटर और 1.4 लीटर CRDi डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल सहित तीन इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसका 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 121.3bhp पावर और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 126.3bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस SUV के डीज़ल माॅडल में 6-स्पीड और पेट्रोल माॅडल में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के साथ दोनों फ्यूल माॅडल में 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिषन ऑप्शन में दिए जाने की उम्मीद है।

अधिक जानें: देखिए हुडंई क्रेटा के फर्स्ट लुक का वीडियो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience