• English
  • Login / Register

मारूति सुजु़की S क्राॅस की आॅफिशियल एडवांस बुकिंग शुरू

प्रकाशित: जुलाई 09, 2015 01:24 pm । saadमारुति एस-क्रॉस 2017-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुजु़की अपनी काॅम्पेक्ट/क्रोसोवर एसयूवी S क्राॅस अगस्त माह के पहले सप्ताह में (संभावित) लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। कल ही होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग होने के बाद काफी समय से S क्राॅस को लेकर सुर्खियों में रही मारूति सुजु़की इस मौके को भुनाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए कंपनी ने एस क्राॅस की आॅफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही अधिकारिक डीलर्स ने 11,000 रुपए के अग्रिम भुगतान पर S क्राॅस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वैसे तो अभी तक S क्राॅस की लाॅन्चिंग तारीख और कीमत दोनों का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कंपनी के इस कदम को देखते हुए जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है।

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। वहीं फीचर्स में LED प्रोजेक्टर हेडलेम्प्स के साथ 16-इंच के खूबसूरत रेडियल टायर मौजूद हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो इसे फुल्ली ब्लैक स्कीम में डैशबोर्ड के साथ क्रोस फिनिश एसी वेन्ट्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ व यूएसबी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और आॅटोमेटिक एसी जैसे फंक्शन मौजूद हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो S क्राॅस को दो डीजल आॅप्शन में ही उतारा जाएगा। इसमें 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है, वहीं 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन 90PS की पावर देगा। इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं मारूति इसके किसी भी माॅडल में आॅटोमेटिक या AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सिस्टम नहीं उपलब्ध करा रही है। मारूति की यह अपकमिंग कार अपने सेग्मेंट में हुडंई की अपकमिंग कार क्रेटा, रेनो डस्टर, ईको स्पोर्ट व निसान टेरानो से सीधा मुकाबला होगा।

मारूति सुजु़की अपनी काॅम्पेक्ट/क्रोसोवर एसयूवी S क्राॅस अगस्त माह के पहले सप्ताह में (संभावित) लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। कल ही होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग होने के बाद काफी समय से S क्राॅस को लेकर सुर्खियों में रही मारूति सुजु़की इस मौके को भुनाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए कंपनी ने एस क्राॅस की आॅफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही अधिकारिक डीलर्स ने 11,000 रुपए के अग्रिम भुगतान पर S क्राॅस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वैसे तो अभी तक S क्राॅस की लाॅन्चिंग तारीख और कीमत दोनों का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कंपनी के इस कदम को देखते हुए जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है।

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। वहीं फीचर्स में LED प्रोजेक्टर हेडलेम्प्स के साथ 16-इंच के खूबसूरत रेडियल टायर मौजूद हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो इसे फुल्ली ब्लैक स्कीम में डैशबोर्ड के साथ क्रोस फिनिश एसी वेन्ट्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ व यूएसबी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और आॅटोमेटिक एसी जैसे फंक्शन मौजूद हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो S क्राॅस को दो डीजल आॅप्शन में ही उतारा जाएगा। इसमें 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है, वहीं 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन 90PS की पावर देगा। इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं मारूति इसके किसी भी माॅडल में आॅटोमेटिक या AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सिस्टम नहीं उपलब्ध करा रही है। मारूति की यह अपकमिंग कार अपने सेग्मेंट में हुडंई की अपकमिंग कार क्रेटा, रेनो डस्टर, ईको स्पोर्ट व निसान टेरानो से सीधा मुकाबला होगा।

मारूति सुजु़की अपनी काॅम्पेक्ट/क्रोसोवर एसयूवी S क्राॅस अगस्त माह के पहले सप्ताह में (संभावित) लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। कल ही होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग होने के बाद काफी समय से S क्राॅस को लेकर सुर्खियों में रही मारूति सुजु़की इस मौके को भुनाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए कंपनी ने एस क्राॅस की आॅफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही अधिकारिक डीलर्स ने 11,000 रुपए के अग्रिम भुगतान पर S क्राॅस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वैसे तो अभी तक S क्राॅस की लाॅन्चिंग तारीख और कीमत दोनों का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कंपनी के इस कदम को देखते हुए जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है।

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। वहीं फीचर्स में LED प्रोजेक्टर हेडलेम्प्स के साथ 16-इंच के खूबसूरत रेडियल टायर मौजूद हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो इसे फुल्ली ब्लैक स्कीम में डैशबोर्ड के साथ क्रोस फिनिश एसी वेन्ट्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ व यूएसबी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और आॅटोमेटिक एसी जैसे फंक्शन मौजूद हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो S क्राॅस को दो डीजल आॅप्शन में ही उतारा जाएगा। इसमें 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है, वहीं 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन 90PS की पावर देगा। इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं मारूति इसके किसी भी माॅडल में आॅटोमेटिक या AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सिस्टम नहीं उपलब्ध करा रही है। मारूति की यह अपकमिंग कार अपने सेग्मेंट में हुडंई की अपकमिंग कार क्रेटा, रेनो डस्टर, ईको स्पोर्ट व निसान टेरानो से सीधा मुकाबला होगा।

मारूति सुजु़की अपनी काॅम्पेक्ट/क्रोसोवर एसयूवी S क्राॅस अगस्त माह के पहले सप्ताह में (संभावित) लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। कल ही होण्डा जैज़ की लाॅन्चिंग होने के बाद काफी समय से S क्राॅस को लेकर सुर्खियों में रही मारूति सुजु़की इस मौके को भुनाने का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहती। इसलिए कंपनी ने एस क्राॅस की आॅफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही अधिकारिक डीलर्स ने 11,000 रुपए के अग्रिम भुगतान पर S क्राॅस की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वैसे तो अभी तक S क्राॅस की लाॅन्चिंग तारीख और कीमत दोनों का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कंपनी के इस कदम को देखते हुए जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है।

कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है। वहीं फीचर्स में LED प्रोजेक्टर हेडलेम्प्स के साथ 16-इंच के खूबसूरत रेडियल टायर मौजूद हैं। इंटीरियर पर नजर डालें तो इसे फुल्ली ब्लैक स्कीम में डैशबोर्ड के साथ क्रोस फिनिश एसी वेन्ट्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ब्लूटूथ व यूएसबी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और आॅटोमेटिक एसी जैसे फंक्शन मौजूद हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो S क्राॅस को दो डीजल आॅप्शन में ही उतारा जाएगा। इसमें 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है, वहीं 1.3 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन 90PS की पावर देगा। इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं मारूति इसके किसी भी माॅडल में आॅटोमेटिक या AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सिस्टम नहीं उपलब्ध करा रही है। मारूति की यह अपकमिंग कार अपने सेग्मेंट में हुडंई की अपकमिंग कार क्रेटा, रेनो डस्टर, ईको स्पोर्ट व निसान टेरानो से सीधा मुकाबला होगा।

was this article helpful ?

मारुति एस-क्रॉस 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience