• English
  • Login / Register

हुंडई स्टारिया: बड़ी फैमिली के लिए है एक परफेक्ट कार, वीडियो में देखें इसकी खूबियां

संशोधित: मार्च 28, 2024 06:42 pm | rohit | हुंडई स्टारिया

  • 511 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई स्टारिया किया कार्निवल के साइज़ वाली प्रीमियम एमपीवी कार है जिसमें 11 लोग बैठ सकते हैं

Hyundai Staria showcased at Bangkok International Motor Show 2024

बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (बीआईएमएस 2024) कारों का एक पॉपुलर ऑटो शो है जिसे साउथ एशिया में आयोजित किया जाता है। हम अपने इंस्टाग्राम पर इस ऑटो शो में शोकेस हुई कई दिलचस्प कारें आपको दिखा चुके हैं, अब हम आपके लिए हुंडई स्टारिया एमपीवी लेकर आए हैं जो मोटर शो के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। इस गाड़ी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2021 की शुरुआत में पर्दा उठा था।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

हमारी रील में हमारे होस्ट इस बात का पता लगा रहे हैं कि नई किया कार्निवल के साइज़ वाली यह हुंडई एमपीवी कितनी स्पेशियस है और इसमें कितने पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। इस गाड़ी की सबसे बड़ी हाइलाइट यह है कि इसमें सीटिंग के लिए चार रो दी गई है जिसके चलते इसमें 11 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें तीन रो के लिए 3-सीटर लेआउट और तीसरी रो के लिए कैप्टन सीटें दी गई हैं। सभी पैसेंजर (तीन लोगों की सीटिंग के लिए मिडल पैसेंजर समेत) के लिए इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया गया है।

हुंडई स्टारिया एमपीवी से जुड़ी जानकारियां

Hyundai Staria

हुंडई स्टारिया कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो वेरिएंट स्टारिया और स्टारिया प्रीमियम में उपलब्ध है। बैंकॉक ऑटो शो में स्टारिया प्रीमियम को शोकेस किया गया। इस गाड़ी का एक्सटीरियर काफी मॉडर्न नज़र आता है, आगे की तरफ इसमें बड़ी ग्रिल, बड़े विंडो पैनल और एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो कार की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है। जबकि, पीछे की तरफ इसमें ऊंची एलईडी टेललाइटें दी गई है।

यह एमपीवी कार 7-सीटर और 9-सीटर वर्जन में भी उपलब्ध है। इसके 7-सीटर वर्जन में दो 'रिलेक्सेशन सीटें' दी गई है जिसे इलेक्ट्रोनिक रूप से रिक्लाइन किया जा सकता है और ज्यादा कार्गो स्पेस के लिए आगे की तरफ मूव भी किया जा सकता है, जबकि 9-सीटर वर्जन में सेकंड रो की सीटों के लिए स्विवेल फंक्शन दिया गया है।

Hyundai Staria cabin

इसके डैशबोर्ड की डिज़ाइन काफी सिंपल है। केबिन के अंदर इसमें हुंडई क्रेटा जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्टारिया कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, रिवर्स कैमरा समेत कई एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

स्टारिया एमपीवी में दो इंजन ऑप्शंस : 6-सिलेंडर 3.5-लीटर पेट्रोल (272 पीएस/331 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल (177 पीएस/431 एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू एन लाइन vs हुंडई क्रेटा एन लाइनः जानिए दोनों कारों के बीच की समानताएं और अंतर

क्या भारत आएगी यह कार?

Hyundai Staria rear

हुंडई ने स्टारिया कार की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है। यह देखते हुए कि किया कार्निवल भारतीय बाजार में कितनी पॉपुलर है, हम केवल आशा कर सकते हैं कि हुंडई इस प्रीमियम एमपीवी को यहां लाने पर विचार करेगी।

was this article helpful ?

हुंडई स्टारिया पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience