हुंडई स्टारगेजर भारत में मारुति अर्टिगा एमपीवी को दे सकती है टक्कर, वीडियो में देखें इसकी खूबियां

प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024 04:02 pm । rohitहुंडई स्टारगेजर

  • 247 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई स्टारगेजर एक पेट्रोल कार है, जिसमें 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट दिया गया है

Hyundai Stargazer MPV showcased at Bangkok International Motor Show 2024

बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (बीआइएमएस 2024) में मौजूद बड़ी कार कंपनियों में एक हुंडई मोटर भी थी। इस ऑटो शो के दौरान कंपनी ने अपनी दो एमपीवी कार हुंडई स्टारिया और स्टारगेजर शोकेस की, जो फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। हम आपको एक रील के जरिए स्टारिया कार की झलक पहले ही दिखा चुके हैं, अब हम आपके लिए स्टारगेजर एमपीवी का वीडियो लेकर आए हैं। कंपनी ने ऑटो शो के दौरान इस एमपीवी कार के 6-सीटर वेरिएंट को शोकेस किया था।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

 हुंडई स्टारगेजर की फ्रंट डिजाइन स्टारिया की तरह ही थोड़ी उठी हुई है। आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड डीआरएल स्ट्रिप, डिंपल-शेप्ड क्वाड पॉड एलईडी हेडलाइट और स्लोपिंग बोनट दिया गया है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां इसमें शार्प क्रीज लाइंस और फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ इसमें एच-स्टाइल्ड स्लीक कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है।

जाना पहचाना केबिन

Hyundai Stargazer cabin 

स्टारगेजर एमपीवी का केबिन हुंडई आई20 प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से काफी मिलता जुलता है। इसमें आई20 जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट और फीचर्स दिए गए हैं। स्टारगेजर के 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो पर स्लाइडिंग और रेक्लाइन एडजस्टमेंट के साथ कैप्टेन सीटें दी गई है। यह गाड़ी 7-सीटर लेआउट में भी उपलब्ध है। इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कई सारे स्टोरेज डेक दिए गए हैं जिसके चलते यह काफी प्रेक्टिकल कार साबित होती है। इसके अलावा इसमें रियर डोर पर इंटीग्रेटेड बॉटल होल्डर भी दिए गए हैं।

इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल है। हुंडई स्टारगेजर कार में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन

हुंडई की यह एमपीवी कार थाईलैंड में केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

क्या भारत आएगी यह कार?

Hyundai Stargazer rear 

हुंडई स्टारगेजर कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी फिलहाल थ्री-रो एसयूवी अल्कजार को उतारने पर फोकस कर रही है जिसे जल्द फेसलिफ्ट अपडेट मिलना बाकी है। इस अपकमिंग कार में कई सारे नए फीचर अपडेट दिए जाएंगे। सेगमेंट में हुंडई अल्कजार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई स्टारगेजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience