Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी सीलायन 7 के बूट स्पेस में रखे जा सकते हैं कितने बैग और सूटकेस, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 19, 2025 10:58 am । सोनूबीवाईडी सीलायन 7

कागजों में बीवाईडी सीलायन 7 का बूट स्पेस 500 लीटर बताया गया है जो काफी सही लगता है, लेकिन क्या वास्तव में यह आपकी विकंड रोड ट्रिप के लिए पर्याप्त है? जानेंगे आगे

भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हाल ही में बीवाईडी ने सीलायन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में देश में अपना चौथा प्रोडक्ट उतारा है। यह दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है। बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 48.90 लाख रुपये से 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इस नई बीवाईडी एसयूवी में ढेर सारे फीचर, अच्छी परफॉर्मेंस और 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें आपको 58 लीटर का फ्रंक स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। हाल ही में हमें सीलायन 7 के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला, और इस दौरान हमनें जानना चाहा कि क्या कंपनी द्वारा बताया गया बूट स्पेस वास्तव में आपकी विकंड ट्रिप के लिए पर्याप्त है।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है, सीलायन 7 के बूट में कुल 500 लीटर का स्पेस है, जिसमें 3 मिडियम साइज ट्रॉली सूटकेस, और 4 बैकपैक रखे जा सकते हैं, और इसके बाद भी छोटे सॉफ्ट बैग रखने के लिए पर्याप्त जगह है। इस प्रकार हमनें पाया कि सीलायन 7 पर्याप्त स्टोरेज कैपेसिटी के साथ लंबी विकंड ट्रिप के लिए एकदम सही है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस में मिलते हैं कितने स्टोरेज स्पेस, जानिए यहां

बीवाईडी सीलायन 7 फीचर और सेफ्टी

सीलायन 7 भारत में चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी की बीवाईडी ईमैक्स 7, बीवाईडी एटो 3, और बीवाईडी सील के बाद चौथी पेशकश है। इसके केबिन में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें एक 15.6-इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक सनशेड, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें 12-स्पीकर डायनाडियो साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन और 4 लंबर सपोर्ट के साथ 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, एक पावर टेलगेट, और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शन भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बीवाईडी सीलायन 7 बैटरी पैक और रेंज

सीलायन 7 दो पावर ट्यूनिंग के साथ उपलब्ध है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

वेरिएंट

प्रीमियम

परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

82.5 केडब्ल्यूएच

82.5 केडब्ल्यूएच

फुल चार्ज में रेंज

567 किलोमीटर

542 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

2

ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

313 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

690 एनएम

बीवाईडी सीलायन 7 कंपेरिजन

बीवाईडी सीलायन 7 का मुकाबला हुंडई आयनिक 5, किआ ईवी6, वोल्वो ईएक्स40, और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 एलडब्ल्यूबी (लॉन्ग-व्हीलबेस) से है।

यह भी देखें: बीवाईडी सीलायन 7 ऑन रोड प्राइस

Share via

बीवाईडी sealion 7 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीवाईडी सीलायन 7

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत