फोक्सवैगन पोलो का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लॉन्च, कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 04, 2019 02:21 pm । सोनू । फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019
- 718 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन ने पोलो का नया फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई एलीट आई20 और होंडा जैज़ से होगा।
वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट |
पुरानी पोलो |
फेसलिफ्ट पोलो |
अंतर |
ट्रेंडलाइन पेट्रोल |
5.82 लाख रुपये |
5.82 लाख रुपये |
- |
ट्रेंडलाइन डीजल |
7.24 लाख रुपये |
7.34 लाख रुपये |
10,000 रुपये |
कंफर्टलाइन पेट्रोल |
6.52 लाख रुपये |
- |
- |
कंफर्टलाइन डीजल |
8.26 लाख रुपये |
- |
- |
हाईलाइन प्लस पेट्रोल |
7.61 लाख रुपये |
7.76 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
हाईलाइन प्लस डीजल |
9.16 लाख रुपये |
9.31 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
पोलो जीटी पेट्रोल |
9.60 लाख रुपये |
9.76 लाख रुपये |
16,000 रुपये |
पोलो जीटी डीजल |
9.72 लाख रुपये |
9.88 लाख रुपये |
16,000 रुपये |
फॉक्सवैगन पोलो फेसलिफ्ट में पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। दोनों इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
पोलो जीटी के इंजन में भी बदलाव नहीं हुआ है। इस में पहले की तरह 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 105 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल मॉडल की पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
फेसलिफ्ट पोलो के डिजाइन और फीचर में कुछ अहम बदलाव हुए हैं, जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं। इस में नई हनीकॉम्ब ग्रिल और नया एयरडैम दिया गया है। कंपनी ने इसके टेललैंप और रियर बंपर में भी बदलाव किया है। टेललैंप में एलईडी ट्रीटमेंट दिया गया है।
यह भी पढें : फॉक्सवेगन पोलो, एमियो और वेंटो का कप एडिशन हुआ लॉन्च