फॉक्सवेगन पोलो, एमियो और वेंटो का कप एडिशन हुआ लॉन्च
प्रकाशित: मई 29, 2019 07:25 pm । सोनू । फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019
- 551 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने पोलो, एमियो और वेंटो का कप एडिशन लॉन्च किया है। कप एडिशन को मिड वेरिएंट कंफर्टलाइन पर तैयार किया गया है। कंपनी ने यह स्पेशल एडिशन 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।
कीमत (एक्स-शोरूम) | कंफर्टलाइन पेट्रोल | |
पोलो कप एडिशन | 6.49 लाख रुपये | 6.41 लाख रुपये |
एमियो कप एडिशन | 6.19 लाख रुपये | 6.38 लाख रुपये |
वेंटो कप एडिशन | 9.24 लाख रुपये | 9.62 लाख रुपये |
पोलो कप एडिशन की कीमत कंफर्टलाइन वेरिएंट से 8,000 रुपये ज्यादा है। वहीं एमियो और वेंटो के कप एडिशन की कीमत कंफर्टलाइन वेरिएंट से क्रमशः 19,000 रुपये और 38,000 रुपये कम है।
तीनों कारों के साइड में कप एडिशन बैजिंग और ब्लू कलर के ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। राइडिंग के लिए इस में 15 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पोलो और वेंटो में मशीन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं एमियो में सिंपल सिल्वर फिनिश व्हील दिए गए हैं। तीनों कारों के केबिन को भी अपडेट किया गया है। केबिन में ब्लैक लैदरेट सीट कवर, कप एडिशन बैजिंग के साथ दिए गए हैं।
कप एडिशन केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। पोलो और एमियो के कप एडिशन में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वेटो कप एडिशन में 1.6 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 पीएस की पावर और 153 एनएम का टॉर्क देता है। तीनों कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है।
यह भी पढें : इस महीने एमियो और वेंटो पर मिल रहे हैं एक लाख रूपए तक के फायदे