वोल्वो का गूगल ओएस इंफोटेनमेंट सिस्टम अब एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी करेगा सपोर्ट
प् रकाशित: जुलाई 26, 2022 10:14 am । सोनू
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने इन-बिल्ट गूगल ओएस इंफोटेनमेंट सिस्टम वाले लेटेस्ट मॉडल के लिए ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट निकाला है। इस अपडेट के बाद ये कारें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेंगी, हालांकि वायर्ड कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
गूगल ओएस के साथ आने वाले वोल्वो मॉडल्स के लिए यह पहला ओटीए अपडेट नहीं है। वोल्वो का उद्देश्य अपने सभी नए ऑनर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट देना है।
वोल्वो ने यह अपडेट एक्ससी40 रिचार्ज के लॉन्च होने से पहले दिया है। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। एक्ससी40 रिचार्ज वोल्वो की पहली कार है जिसमें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला गूगल ओएस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया। इसमें कस्टमर को गूगल की कई अन्य सर्विसेज जैसे वॉइस-बेस्ड डिजिटल असिस्टेंस मैप्स, और गूगल प्ले के जरिये कई इन-कार ऐप्स के फायदे भी मिलेंगे।
ओटीए अपडेट के लिए नेटवर्क कनेक्शन की जरूरत रहेगी और इसके लिए वोल्वो कार ऑनर्स को डीलरशिप पर विजिट करने भी जरूरत नहीं है।