वोल्वो एक्ससी90 में जुड़ा नया पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट
संशोधित: जून 27, 2018 12:51 pm | dinesh | वोल्वो एक्ससी 90
- 27 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने एक्ससी90 एसयूवी का नया पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे टी8 इंस्क्रीप्शन नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 96.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला पोर्श माकन, मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस और रेंज रोवर वेलार से होगा।
नए वेरिएंट के फीचर से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी फीचर लिस्ट डीज़ल इंस्क्रीप्शन वेरिएंट से मिलती-जुलती हो सकती है। डीज़ल इंस्क्रीप्शन में सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर अर्ल्ट कंट्रोल, रन-ऑफ रोड प्रोटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिसन मिटिगेशन सिस्टम (फ्रंट और रियर), लैन कीप एआईडी, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल क्लाइंब असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
इनके अलावा पैनारोमिक सनरूफ, हिटेड विंडस्क्रीन, हिटेड स्टीयरिंग व्हील, एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फ्रंट सीटें (मसाज फंक्शन के साथ), हिटेड फ्रंट और रियर सीटें, 12.3 इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और बाहरी शीशे, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, एयर सस्पेंशन, रेन सेंसिंग वाइपर, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और बॉवर और विल्किन साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
टी8 इंस्क्रीप्शन में टी8 प्लग-इन-हाइब्रिड वाला इंजन दिया गया है। इस में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड और सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। जो 400 पीएस की पावर और 640 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढें :