वोल्वो एक्ससी40 में जुड़े तीन नए इंजन
प्रकाशित: अगस्त 23, 2018 01:08 pm । dinesh । वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 19 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध एक्ससी40 में तीन नए इंजन जोड़े हैं। इन में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन शामिल है।
पेट्रोल में पहला है 1.5 लीटर का डायरेक्ट-इंजेक्शन इंजन, जो 156 पीएस की पावर और 265 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। आने वाले समय में इस में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। 1.5 लीटर इंजन के साथ प्लग-इन-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
दूसरा है 2.0 लीटर टी4 पेट्रोल इंजन, इसकी पावर 190 पीएस है। यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। डीज़ल में 2.0 लीटर डी3 इंजन दिया गया है, इसकी पावर 150 पीएस है। इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डी3 इंजन के साथ टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है। टी4 इंजन केवल ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
भारत की बात करें तो यहां एक्ससी40 केवल डी4 डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसकी पावर 190 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। भारत में एक्ससी40 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में इन दिनों ग्राहकों का रूझान पेट्रोल कारों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में अगर कंपनी यहां एक्ससी40 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करती है तो ज्यादा अच्छा रहेगा। एक्ससी40 के मुकाबले में मौजूद जीएलए और क्यू3 भी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
यह भी पढें :