12 जुलाई को लॉन्च होगी वोल्वो वी90 क्रॉस कंट्री
प्रकाशित: जुलाई 06, 2017 06:59 pm । raunak । वोल्वो वी90 क्रॉस कंट्री
- 19 Views
- 10 कमेंट्स
- Write a कमेंट
वोल्वो की वी90 क्रॉस कंट्री 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी, वी90 क्रॉस कंट्री वैसे तो स्टेशन वैगन सेगमेंट में गिनी जाएगी लेकिन इसकी परफॉर्मेंस किसी लग्ज़री एसयूवी जैसी ही होगी, यह रेग्यूलर वी90 का ऑफ-रोड वर्जन है।
वी90 क्रॉस कंट्री को वोल्वो की 90 सीरीज रेंज में रखा जाएगा, वोल्वो कार रेंज में यह एस90 और एक्ससी90 के बीच पोजिशन होगी, यह केवल एक वेरिएंट में आएगी, इसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
भारत में यह वोल्वो का तीसरा क्रॉस कंट्री मॉडल होगा, इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2016 में वी40 क्रॉस कंट्री और मार्च 2016 में एस60 क्रॉस कंट्री को लॉन्च किया था। वी90 क्रॉस कंट्री की फीचर लिस्ट काफी हद तक एस90 और एक्ससी90 से मिलती-जुलती है। इसके आगे का डिजायन एस90 जैसा है, जबकि पीछे की तरफ वॉटरफॉल टेललैंप्स दिए गए हैं। यह रेग्यूलर वी90 और एस90 से क्रमशः 210 एमएम और 50 एमएम ज्यादा ऊंची है, इस में वोल्वो का ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम दिया गया है।
वी90 क्रॉस कंट्री में एक्ससी90 वाला 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 235 पीएस और टॉर्क 480 एनएम होगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इस में ईको, कंफर्ट, डायनामिक और ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड मिलेंगे।
यह भी पढें : वोल्वो एक्ससी90 और एस90 हुईं अपडेट