वोल्वो एक्ससी90 और एस90 हुईं अपडेट
प्रकाशित: जून 30, 2017 04:32 pm । rachit shad । वोल्वो एक्ससी 90
- 19 Views
- Write a कमेंट
स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने भारत में अपनी एक्ससी90 और एस90 को अपडेट किया है, इन दोनों कारों में कंपनी ने पैसेंजर सुरक्षा को पहले से ज्यादा पुख्ता किया है, वहीं एक्ससी90 के डी5 वेरिएंट की पावर को बढ़ाया गया है।
कंपनी के अनुसार इन कारों में रडार-बेस सेफ्टी फीचर का अभाव था, इस फीचर को अब कार में जोड़ दिया गया है, इस सेफ्टी पैकेज में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलिशन वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं।
बात करें एक्ससी90 के डी5 वेरिएंट की तो इस में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन के साथ वोल्वो की पावर प्लस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे अब यह इंजन 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है, पहले की तुलना में इसकी पावर 7 पीएस और टॉर्क 10 एनएम बढ़ा है। यह इंजन 8-स्पीड गियरट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
भारत में वोल्वो एस90 की टक्कर ऑडी ए6, मर्सिडीज़ ई-क्लास, जगुआर एक्सएफ और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज से होती है, वहीं एक्ससी90 की टक्कर ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और मर्सिडीज़ जीएलई से होती है।