वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में होगी असेंबल
वोल्वो भारत में एक्ससी40 रिचार्ज को असेंबल करके बेचेगी। कंपनी इसका लोकली असेंबल मॉडल जुलाई में लॉन्च करेगी जिसकी डिलीवरी अक्टूबर से दी जाएगी। इससे पहले मार्च में इसकी ऑनलाइन प्राइस लीक हुई थी जिसके अनुसार इसकी कीमत 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) होगी।
एक्ससी40 रिचार्ज को कंपनी के बैंगलुरु प्लांट में असेंबल किया जाएग। यह सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में मिलेगी। इसकी प्राइस लीक हुई कीमत से कम हो सकती है।
इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में इसके आईसीई मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं जिनमें क्लोज्ड ग्रिल और नए अलॉय व्हील शामिल है। इसका केबिन लेआउट पेट्रोल वर्जन की तरह ऑल ब्लैक होगा।
इसमें 12 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और लैन-कीप असिस्ट के साथ एडीएएस, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप लगा है जो 408 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में 4.9 सेकंड लगेंगे। यह 150किलोवॉट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करेगी जिससे इसे 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट का समय लगेगा।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज देश में असेंबल होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। इसका कंपेरिजन किआ ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 से होगा।