वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज 26 जुलाई को होगी लॉन्च
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा।
- यह एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में मिलेगी।
- इसमें 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर होगी।
- इसमें ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिसका पावर आउटपुट 408पीएस/660एनएम होगा।
- इसे 150किलोवॉट के फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं।
- इसका कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू आई4 और किआ ईवी6 से होगा।
वोल्वो ने एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक सेडान की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे 26 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी टेस्ट ड्राइव कंपनी शुरू कर चुकी है, जल्द ही ऑफिशियल बुकिंग भी ओपन कर दी जाएगी। भारत में इसे कंपनी के बैंगलुरु प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में मिलेगी। इसमें 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर होगी। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जाएगा जिनका पावर आउटपुट 408पीएस/660एनएम होगा। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में इसे 4.9 सेकंड का समय लगता है। 150किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के एक्सटीरियर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेगुलर पेट्रोल वर्जन की तुलना में कुछ ईवी-स्पेसिफिक अपडेट देखने को मिलेंगे, जिनमें क्लोज्ड ग्रिल और अलग डिजाइन के अलॉय व्हील शामिल होंगे। इसमें थोर के हेमर स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 12 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 14-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे।
एक्ससी40 रिचार्ज में पैसेंजर सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा जिसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे।
हाल ही में इसकी प्राइस से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स लीक हुए हैं जिनके अनुसार एक्ससी40 रिचार्ज की प्राइस करीब 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस प्राइस रेंज में इसका कंपेरिजन किआ ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 से रहेगा।