• English
    • Login / Register

    वोल्वो एस90 और एक्ससी60 का नया बेस वेरिएंट लॉन्च

    प्रकाशित: सितंबर 24, 2018 12:54 pm । dineshवोल्वो एस90 2016-2021

    • 27 Views
    • Write a कमेंट

    Volvo S90

    वोल्वो ने एस90 और एक्ससी60 का नया बेस वेरिएंट डी4 मोमेंटम लॉन्च किया है। नया बेस वेरिएंट जुड़ने के बाद इनकी शुरूआती कीमत सात लाख रूपए तक कम हो गई है। एस90 डी4 मोमेंटम की कीमत 51.90 लाख रूपए और एक्ससी60 डी4 मोमेंटम की कीमत 52.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।  

    2017 Volvo XC60

    वोल्वो एस90 डी4 मोमेंटम

    एस90 डी4 मोमेंटम में टॉप वेरिएंट इंस्क्रीप्शन वाला डी4 डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    Volvo S90

    खासियतें

    • बेस वेरिएंट की फ्रंट ग्रिल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग, सर्कुलर एग्जॉस्ट पाइप और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
    • इस में टॉप वेरिएंट वाले कुछ फीचर्स का अभाव है, इस लिस्ट में हीटेड फ्रंट सीटें, बैकरेस्ट मसाज़र, पावर बूट लिड, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट, रियर कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, हैड्स-अप डिस्प्ले, बोवर एंड विल्किन साउंड सिस्टम और एयर सस्पेंशन शामिल है।
    • इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो पार्किंग सिस्टम और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
    • पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, ऑटो पार्किंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, लैन कीप एआईडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

    वोल्वो एक्ससी60 डी4 मोमेंटम

    2017 Volvo XC60

    वोल्वो एक्ससी60 डी4 मोमेंटम में टॉप वेरिएंट इंस्क्रीप्शन वाला 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंस्क्रीप्शन वेरिएंट में यही इंजन 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    2017 Volvo XC60

    खासियतें

    • एक्ससी60 डी4 मोमेंटम की फ्रंट ग्रिल पर प्लेन पियानो ब्लैक कलर का इस्तेामल हुआ है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
    • इस में भी टॉप वेरिएंट वाले कुछ फीचर का अभाव है, इस लिस्ट में वेंटिलेट सीटें, हीटिंग और मसाज फंक्शन, पावर टेलगेट, पावर फोल्डिंग रियर सीटें, एयर सस्पेंशन, रियर कोलिशन मिटिगेशन सपोर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, क्रॉस ट्रैफिक अर्ल्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटो पार्किंग सिस्टम, हैड्स-अप डिस्प्ले, बोवर और विल्किन ऑडियो सिस्टम शामिल है।
    • इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
    • पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिस इस में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम, लैन कीप एआईडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है।

    यह भी पढें : 2019 वोल्वो एस60 से उठा पर्दा

    was this article helpful ?

    वोल्वो एस90 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on वोल्वो एस90 2016-2021

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience