भारत में लॉन्च हुई वोल्वो एस60 पोलस्टार, कीमत 52.5 लाख रूपए
प्रकाशित: अप्रैल 17, 2017 12:31 pm । raunak
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो ने एस60 सेडान के परफॉर्मेंस अवतार एस60 पोलस्टार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 52.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। जिस तरह मर्सिडीज़-बेंज की एएमजी और बीएमडब्ल्यू की एम डिविजन परफॉर्मेंस कारों के लिए जानी जाती है, उसी तरह पोलस्टार भी वोल्वो का परफॉर्मेंस कार डिविजन है। अब इस ब्रांड की भी भारतीय बाज़ार में आधिकारिक एंट्री हो चुकी है।
एस60 पोलस्टार को स्टैंडर्ड मॉडल के टी6 वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसमें 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पोलस्टार ऑप्टिमाइजेशन पंप मिलेगा, जो 367 पीएस की पावर और 467 एनएम का टॉर्क देगा। स्टैंडर्ड टी6 वेरिएंट की तुलना में इस में 61 पीएस की ज्यादा पावर और 67 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। इस में वोल्वो की ऑल-व्हील-ड्राइव टेक्नोलॉज़ी भी दी गई है। इस की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा पर सीमित रहेगी, 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.7 सेकंड लगेंगे।
एस60 पोलस्टार में सुरक्षा के लिए एयरबैग और एबीएस के अलावा बॉडी के चारों ओर सेंसर दिए हैं जो दुर्घटना को स्थिति को भांप कर खुद ही ब्रेक लगा देते हैं। यह फीचर 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर काम करता है।
भारत के कार बाजार में वोल्वो एस60 पोलस्टार का मुकाबला मर्सिडीज़-एएमजी सी43 और ऑडी एस5 से होगा। एस60 पोलस्टार के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वोल्वो एक्ससी90 टी8 ट्विन इंजन पोलस्टार को भी भारत में उतारेगी।
यह भी पढें : वोल्वो एस60 पोलस्टार Vs मर्सिडीज़ एएमजी सी43 Vs ऑडी एस5 स्पोर्टबैक