• English
  • Login / Register

भारत में 14 सितंबर को दस्तक देगी हाइब्रिड वोल्वो एक्ससी90 एसयूवी

संशोधित: सितंबर 06, 2016 05:51 pm | tushar | वोल्वो एक्ससी 90

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

भारत में हाइब्रिड कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए वोल्वो भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्ससी90 के प्लग-इन हाइब्रिड अवतार को यहां लॉन्च करने वाली है। इसे 14 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। इसकी कीमत 1.35 से 1.40 करोड़ रूपए रहने की संभावना है। इसे सीधे आयात करके बेचा जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एक्ससी90 प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में 2.0 लीटर के सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी। इन दोनों की संयुक्त पावर 400 पीएस और टॉर्क 640 एनएम होगा। इसका इंजन 8-स्पीड गियरट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसमें ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी। ड्राइविंग के लिए इसमें तीन मोड प्योर, हाइब्रिड और पावर मिलेंगे।

प्योर: यह इलेक्ट्रिक मोड है। इसमें कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। 100 फीसदी चार्ज होने में इसे करीब 4 घंटे का समय लगेगा।

हाइब्रिड: इस मोड में ड्राइविंग के हिसाब से कार इलेक्ट्रिक मोटर, पेट्रोल इंजन या फिर दोनों पर चलेगी ।

पावर: इस मोड का इस्तेमाल करने पर कार इलेक्ट्रिक मोड और पेट्रोल इंजन दोनों का इस्तेमाल करेगी और 400 पीएस की ताकत देगी।

कार के केबिन की बात करें तो यह मौजूदा एक्ससी-90 की तरह प्रीमियम और लग्ज़री है। यह 4-सीटर एसयूवी है। इसमें नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, मसाज़ फंक्शन के साथ हीटिंग और वेंटिलेशन वाली सीटें और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे एडवांस और लग्ज़री फीचर मिलेंगे।

वोल्वो एक्ससी90 के अलावा और भी कई कारें हैं जो आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर उतरेंगी, यहां क्लिक कर जानिये इन कारों के बारे में।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

वोल्वो एक्ससी 90 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience