Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो सी40 रिचार्ज से उठा पर्दाः फुल चार्ज में 530 किलोमीटर की रेंज देगी ये इलेक्ट्रिक कार, अगस्त में होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 14, 2023 01:51 pm । सोनू
4739 Views

वोल्वो ने सी40 रिचार्ज के भारतीय मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा और उसी दौरान इसकी बुकिंग शुरू होगी। इसकी डिलीवरी सितंबर से मिलेगी।

वोल्वो की यह एक्ससी40 रिचार्ज के बाद भारत में दूसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार है। यह एक्ससी40 रिचार्ज का ही कूपे स्टाइल वर्जन है।

बैटरी पैक और रेंज

वोल्वो सी40 रिचार्ज में एक्ससी40 रिचार्ज वाला ही 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। ज्यादा एयरोडायनामिक डिजाइन होने के इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी रेंज 530 किलोमीटर है। इसमें स्पोर्टी ड्यूल-मोटर एडब्ल्यूडी सेटअप दिया गया है जो 408पीएस की पावर और 660एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.7 सेकंड लगते हैं।

यह 150किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 27 मिनट लगते हैं।

केबिन और फीचर

वोल्वो ने सी40 रिचार्ज में कोई मॉडल स्पेसिफिक बदलाव नहीं किए हैं। इसमें डैशबोर्ड के बीच में एक्ससी40 रिचार्ज वाला ही 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट (हीटेड और कूलिंग फंक्शन के साथ), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और प्रीमियम हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भारत में वोल्वो की पहली कार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत इसमें कोलिशन अवॉइडेंस और मिटिगेशन, लेन कीपिंग एआईडी, पोस्ट इंपेक्ट ब्रेकिंग, ड्राइवर अलर्ट और रन-ऑफ मिटिगेशन जैसे फंक्शन मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

कंपेरिजन

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर आपके पास हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6, बीएमडब्ल्यू आई4 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज जैसे ऑप्शन मौजूद है।

Share via

वोल्वो सी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वोल्वो सी40 रिचार्ज

वोल्वो सी40 रिचार्ज

4.84 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत