वोल्वो सी40 रिचार्ज की भारत में डिलीवरी हुई शुरू, 4 सितंबर को हुई थी लॉन्च
- 61.25 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है इस कार की कीमत
- एक्ससी 40 रिचार्ज वाले ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है ये इलेक्ट्रिक कार
- 78 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इसमें और 530 किलोमीटर डब्ल्यूएलटीपी रेंज है इसकी
- 9-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है इसमें
4 सितंबर को लॉन्च हुई वोल्वो सी40 रिचार्ज की आज 10 दिन के बाद भारत में कस्टमर डिलीवरी शुरू कर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की पहली दो यूनिट्स केरल और तमिलनाडु में डिलीवर की गई है। ये एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी का कूपे वर्जन है जो कि सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 61.23 (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।
पावरट्रेन
सी40 रिचार्ज में ड्यूल-मोटर एडब्ल्यूडी सेटअप दिया गया है जिसे 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप से लैस इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 408पीएस और 660एनएम है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 4.7 सेकंड का समय लगता है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है।
वोल्वो की ये इलेक्ट्रिक कार 150 किलोवॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 27 मिनट लगते हैं। कंपनी ने सी40 रिचार्ज के साथ 11 किलोवॉट का चार्जर दिया है।
यह भी पढ़ें: टेस्ला मॉडल 3 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मिला नया अपडेट, जल्द भारत में भी हो सकती है लॉन्च
फीचर और टेक्नोलॉजी
नई सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में 9-इंच वर्टिकल-ओरिएंटेड टचस्क्रीन, हीटिंग और कूलिंग फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 13-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सामान रखने के लिए इसके फ्रंट में 31 लीटर का स्पेस जबकि पीछे की तरफ 413 लीटर का स्पेस दिया गया है।
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस कार में सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और हिल असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कॉलिजन अवॉइडेंस और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
कंपेरिजन
वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6, बीएमडब्ल्यू आई4 और एक्ससी40 रिचार्ज से है।
यह भी पढ़ें: किआ ईवी5 से उठा पर्दा, भारत में 2025 तक हो सकती है लॉन्च