Login or Register for best CarDekho experience
Login

वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी में लगी आग, अब कंपनी की ओर से दिया गया ये बयान

प्रकाशित: जनवरी 30, 2024 02:43 pm । भानुवोल्वो सी40 रिचार्ज

पेट्रोल/डीजल इंजन वाले व्हीकल्स से बढ़ते प्रदूषण के कारण अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में देखा जा रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपनाए जाने के बीच आ रही तमाम अड़चनों के अलावा पैसेंजर सेफ्टी भी एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि आए दिन बिना किसी दुर्घटना के इलेक्ट्रिक कारों में आग लगने की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वोल्वो सी40 रिचार्ज में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी है। इस घटना से वोल्वो ब्रांड की साख पर सवालिया निशान उठने लगे हैं जो दुनियाभर में सबसे सेफ कारें बेचने के लिए जानी जाती है।

ये हादसा छत्तीसगढ़ में हुआ है जहां ये कार एक हाईवे से होकर गुजर रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई और कार में आग लगने से पहले ही पैसेंजर्स उससे बाहर आ गए थे।

कारदेखो सेफ्टी टिप: ये बात जान लें कि किसी इलेक्ट्रिक कार में आग लगने पर प्रोफेशनल फायर फाइटर्स द्वारा फायर एक्सिटिंगुईशर टूल्स से ही काबू पाया जा सकता है। यदि आपके साथ भी ऐसी घटना घटती है तो पानी से आग बुझाने का प्रयास ना करें और कार से दूरी बना लें। इसके अलावा कार से उठने वाले धुंए को भी अपने शरीर के अंदर प्रवेश ना होने दें क्योंकि इसमें हानिकारक तत्व हो सकते हैं।

वोल्वो इंडिया ने ये बयान किया जारी

इस हादसे के बाद वोल्वो ने अपनी ओर से एक बयान भी जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि ' हमें गत शनिवार को हुई एक घटना के बारे में जानकारी मिली है जिसमें चलती हुई सी40 में आग लग गई थी। हमारी कार में एक ऐसा फीचर दिया गया है जिसने ड्राइवर को कार साइड में लगाकर बाहर निकलने के लिए आगाह कर दिया था। इस तरह फिर कोई जनहानि नहीं हुई है। कस्टमर्स को सेफ्टी के बारे में गाइड करने के लिए हमारा कस्टमर सर्विस कॉल सेंटर ऑनलाइन था। वोल्वो हमेशा से ही अपनी कारों की सेफ्टी के लिए तत्पर रहती है और हम इस हादसे के बारे मे गहनता से अध्ययन कर रहे हैं। हमारे टेक्निकल एक्सपर्ट्स उस कार मेंं आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। हम कस्टमर से लगातार संपर्क में हैं और उनकी मदद कर रहे हैं।'

वोल्वो सी40 रिचार्ज बैटरी पैक और रेंज

वोल्वो सी40 रिचार्ज को भारत में सितंबर 2023 में एक्ससी40 रिचार्ज के एक एक कूपे स्टाइल्ड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था। वोल्वो सी40 रिचार्ज ईवी में एक्ससी40 रिचार्ज की तरह ही 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। एक्ससी40 रिचार्ज (418 किलोमीटर) के मुकाबले इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है। इस बैटरी पैक के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है।

यह भी पढ़ें:टोयोटा डीजल कार ओनर्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आया सामने! क्रिस्टा,फॉर्च्यूनर और हाइलक्स से जुड़ा है मामला

फीचर्स और सेफ्टी

वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 9-इंच वर्टिकल-ओरिएंटेड टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटिंग और कूलिंग फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 600वाट 13-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-असिस्ट समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिजन अवॉइडेंस और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं।

कीमत और मुकाबला

वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार की कीमत 62.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है जो कि एक वेरिएंट में ही उपलब्ध है। वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4, हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज से है।

यह भी देखेंः वोल्वो सी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 541 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

वोल्वो सी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत