फोक्सवैगन की नई सेडान कार से 8 मार्च को उठेगा पर्दा, वर्टस नाम से हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 16, 2022 02:50 pm । स्तुति । फॉक्सवेगन वर्टस
- 560 Views
- Write a कमेंट
- यह स्लाविया सेडान वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी, लेकिन इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग इससे अलग होगी।
- फोक्सवैगन की इस अपकमिंग कार में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिए जाएंगे।
- इस सेडान कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
फोक्सवैगन अपनी नई सेडान कार से 8 मार्च को पर्दा उठाएगी। भारत में इसे मई 2022 तक उतारा जा सकता है। इस अपकमिंग कार को 'वर्टस' नाम दिया जा सकता है और यह कार वेंटो सेडान की जगह लेगी। यह नई पोलो का सेडान वर्जन है, जिसका लॉन्च होना फिलहाल बाकी है।
यह नई सेडान कार स्कोडा स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसमें पावरट्रेन भी इसी गाड़ी वाले दिए जाएंगे। हालांकि इसका स्टाइल इससे एकदम अलग होगा।
इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) की चॉइस मिलेगी। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। यही इंजन ट्रांसमिशन स्लाविया, कुशाक और टाइगन में भी दिए गए हैं।
फोक्सवैगन वर्टस में सनरूफ, 10- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर, छह एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
भारत में इस नई फोक्सवैगन सेडान की प्राइस 10.5 लाख रुपए से 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़ और होंडा सिटी से होगा।
यह भी पढ़ें : भारत में 2022 में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 कारें