फोक्सवैगन वर्टस के वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने, 9 जून को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 07, 2022 10:47 am । सोनू । फॉक्सवेगन वर्टस
- 732 Views
- Write a कमेंट
- वर्टस कार छह वेरिएंट्स में मिलेगी।
- इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी।
- इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फोक्सवैगन वर्टस भारत में 9 जून को लॉन्च होने जा रही है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसके वेरिएंट्स की जानकारी हमारे हाथ लग गई है। कंपनी ने इस अपकमिंग सेडान कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।
यहां देखिए फोक्सवैगन वर्टस के वेरिएंट्स और उनके पावरट्रेन की जानकारीः
- 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल - कंफर्टलाइन एमटी, हाईलाइन एमटी, हाईलाइन एटी, टॉपलाइन एमटी और टॉपलाइन एटी
- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल - जीटी डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक)
यह स्कोडा स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और स्लाविया की तरह इसमें भी लोअर वेरिएंट्स में 1.5 लीटर इंजन नहीं दिया जाएगा।
वर्टस कार को दो इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/250एनएम) में पेश किया जाएगा। 1.0 लीटर इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
भारत में फोक्सवैगन वर्टस को वेंटो से रिप्लेस किया जाएगा। इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना से होगा।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
0 out ऑफ 0 found this helpful