• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस के वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने, 9 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 07, 2022 10:47 am । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 732 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Virtus

  • वर्टस कार छह वेरिएंट्स में मिलेगी।
  • इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी जाएगी।
  • इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

फोक्सवैगन वर्टस भारत में 9 जून को लॉन्च होने जा रही है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसके वेरिएंट्स की जानकारी हमारे हाथ लग गई है। कंपनी ने इस अपकमिंग सेडान कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है।

यहां देखिए फोक्सवैगन वर्टस के वेरिएंट्स और उनके पावरट्रेन की जानकारीः

  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल - कंफर्टलाइन एमटी, हाईलाइन एमटी, हाईलाइन एटी, टॉपलाइन एमटी और टॉपलाइन एटी

Volkswagen Virtus GT

  • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल - जीटी डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक)

यह स्कोडा स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और स्लाविया की तरह इसमें भी लोअर वेरिएंट्स में 1.5 लीटर इंजन नहीं दिया जाएगा।

वर्टस कार को दो इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/250एनएम) में पेश किया जाएगा। 1.0 लीटर इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Volkswagen Virtus

भारत में फोक्सवैगन वर्टस को वेंटो से रिप्लेस किया जाएगा। इसकी प्राइस 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना से होगा।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience