फोक्सवैगन वेंटो का फेसलिफ्ट वर्ज़न हुआ भारत में लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 04, 2019 05:12 pm । nikhil । फॉक्सवेगन वेंटो
- 792 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी वेंटो सेडान का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की है।
2019 फोक्सवैगन वेंटो फेसलिफ्ट की वेरिएंट-वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार है:-
2019 वेंटो |
प्री-फेसलिफ्ट वेंटो (पुराना मॉडल) |
|
पेट्रोल |
8.76 लाख से 13.17 लाख रुपये |
8.65 लाख से 12.99 लाख रुपये |
डीजल |
9.58 लाख से 14.49 लाख रुपये |
9.47 लाख से 14.34 लाख रुपये |
फेसलिफ्ट वेंटो में नई पोलो के समान अपडेट दिए गए हैं। इनमें रिफ्रेश टेललैंप, नई हनीकॉम्ब मैश फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन, नया रियर डिफ्यूजर और साइड स्कर्ट्स शामिल हैं। कंपनी ने वेंटो के इंटीरियर में 'फोक्सवैगन कनेक्ट' फीचर के सिवा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
फोक्सवैगन ने वेंटो का नया 'जीटी लाइन' वेरिएंट भी पेश किया है जिसमें ड्यूल-कलर एक्सटीरियर के साथ स्पोर्टियर फ्रंट और रियर बंपर मिलता है। इसके अलावा इस नए वेरिएंट में रियर स्पॉइलर और 'जीटी लाइन' बैजिग भी दी गई है।
इसके अलावा कंपनी ने वेंटो में किसी प्रकार का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। यह अब भी पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।
वेंटो में पेट्रोल यूनिट के तौर पर 1.6-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलना जारी रहेगा। दोनों इंजन 105पीएस की पावर जनरेट करते है। इसका 1.6-लीटर इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 1.2-लीटर इंजन 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, डीजल यूनिट के तौर पर वेंटो में 1.5-लीटर इंजन मिलता है जो 110पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने भले ही वेंटो के इंटीरियर में मामूली बदलाव किए है। लेकिन इसके बावजूद भी यह कहीं बेहतरीन फीचर्स से लैस आती है। इनमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट और फुल एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज़ से वेंटो में ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड अलर्ट और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में 4-एयरबैग मिलते हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने ग्राहकों के ओनरशिप एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए सभी डीजल मॉडल के साथ 5-साल की स्टैंडर्ड वारंटी की पेशकश की है। वहीं, अन्य मॉडल्स पर अब भी '4एवर केयर पैकेज' दिया जा रहा है जिसमे 3-फ्री सर्विस, 4-साल/1-लाख किमी की वारंटी और रोड साइड अस्सिटेंट मिलता है। अतिरिक्त वारंटी पैकेज के सहारे इसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
पुराने मॉडल की तरह अपडेटेड वेंटो भी होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस और मारुति सियाज़ को टक्कर देना जारी रखेगी।
साथ ही पढ़ें: फोक्सवैगन पोलो का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लॉन्च, कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू