तीन सीज़न के बाद मद्रास रेस ट्रैक पर लौटा फॉक्सवेगन वेंटो कप
प्रकाशित: जुलाई 13, 2016 06:17 pm । alshaar
- 20 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार रेसर और रेसिंग फैंस को तीन सीज़न का इंतजार कराने के बाद फॉक्सवेगन मोटरस्पोर्ट का वेंटो कप, मद्रास मोटर स्पोर्ट क्लब के रेस ट्रैक पर लौट आया है। फॉक्सवेगन वेंटो कप-2016 का दूसरा और तीसरा राउंड कोयंबटूर स्थित मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर होगा। चौथा और फाइनल राउंड ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इस साल के अंत में आयोजित होगा।
यहां हुए पहले राउंड में ईशान डोडीवाला और करमिंदर पाल सिंह ने 108 अंक बटोर पर पहले पायदान पर कब्जा जमाया था। कीथ डिसूज़ा और आदित्य पवार 74 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।
यहां दिलचस्प बात यह है कि इन सभी रेसिंग ड्राइवर्स ने अपनी शुरुआत मद्रास मोटर स्पोर्ट क्लब से की है, यहीं से ही देश के पहले फॉर्मूला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन भी निकले हैं। यहां का सर्किट 3.71 किलोमीटर लंबा, 11 मीटर चौड़ा और 12 मोड़ वाला है। वेंटो कप के दौरान पोलो कप चीन के दो गेस्ट रेसर भी यहां आएंगे।
फॉक्सवेगन मोटरस्पोर्ट के मुताबिक सीज़न से पहले उन्होंने कारों के कुछ प्री-टेस्ट किए हैं ताकि रेस के दौरान इनकी पूरी क्षमता को निचोड़ा जा सके।