2019 में आएगा फॉक्सवेगन का नया लोगो
फॉक्सवेगन अपने लोगो यानी प्रतीक चिन्ह में बदलाव करने की योजना बना रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी साल 2019 में नए लोगों को पेश करेगी। फॉक्सवेगन का नया लोगो पहले से ज्यादा मॉर्डन और ज्यादा दमदार होगा।
फॉक्सवेगन के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जोचन सेंगपिहल के अनुसार नए लोगो में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को हाइलाइटर किया जाएगा। नया लोगो कंपनी की ब्रांड वैल्यू को भी प्रदर्शित करेगा।
मौजूदा लोगो की बात करें तो इसे कंपनी ने 2012 में पेश किया था। यह 1960 के फॉक्सवेगन लोगो से मिलता-जुलता है। हालांकि इस में भी बदलाव देखें जा सकते हैं। नए लोगों का उद्देश्य कंपनी की नई ब्रांड वैल्यू बनाना है।
यह भी पढें : मिलिये फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी से, जीप कंपास को देगी टक्कर