• English
    • Login / Register

    24 मई को लॉन्च होगी फॉक्सवेगन टिग्वॉन

    प्रकाशित: मई 22, 2017 07:48 pm । raunak

    20 Views
    • Write a कमेंट

    लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई फॉक्सवेगन टिग्वॉन बुधवार यानी 24 मई को भारत में लॉन्च होगी, इसकी कीमत 25 लाख रूपए के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और होंडा सीआर-वी से होगा।

    टिग्वॉन को भारत में पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था, इसे कंपनी के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यह फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर बनी है, इसी प्लेटफार्म फॉक्सवेगन ग्रुप की स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब और ऑडी ए3 को भी तैयार किया गया है, जल्द आने वाली स्कोडा कोडिएक भी इसी प्लेटफार्म पर बनी होगी।

    फॉक्सवेगन टिग्वॉन केवल 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन में आएगी, संभावना है कि यह इंजन 177 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, इस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी आ सकता है।

    कंपास और सीआर-वी को इसी साल के अंत तक उतारा जाएगा। कंपास, जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी होगी, जिस के बड़े हिस्से को स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है।  

    इसी सेगमेंट में स्कोडा अगले साल कारॉक एसयूवी को उतारेगी, इसे स्कोडा कारों की रेंज में कोडिएक के नीचे पोजिशन किया जाएगा, यह स्कोडा येती की जगह लेगी। इसके अलावा अगले साल होंडा भी पांचवी जनरेशन की सीआर-वी को डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च करेगी।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience