• English
  • Login / Register

इन दो बड़ी खासियतों के साथ आ रही है नई होंडा सीआर-वी

प्रकाशित: मार्च 28, 2017 05:16 pm । raunakहोंडा सीआर-वी

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

कारों के मामले में भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद होती है एसयूवी, बड़ा और आक्रामक अंदाज़, ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और अच्छे फीचर्स, इन बातों के अलावा ज्यादातर एसयूवी में डीज़ल इंजन का उपलब्ध होना इनकी ड्राइविंग कॉस्ट को भी कम कर देता है। यही प्रमुख वजह है कि लगभग हर कंपनी की एसयूवी यहां पर बिक्री के अच्छे आंकड़े जुटाती रही हैं सिर्फ होंडा की सीआर-वी को छोड़कर, दरअसल कई मामलों में दूसरों से ज्यादा बेहतर होने के बावजूद डीज़ल इंजन और 7-सीटर का विकल्प न होने की वजह से सीआर-वी यहां बड़ी सफलता नहीं जुटा पाई, लेकिन अब होंडा ने इन सभी कमियों को भरपाई कर दी है, तो आइए जानते हैं कि क्या बदल गया है नई होंडा सीआर-वी में...

1. भारत में क्यों अपना जलवा नहीं दिखा पाई सीआर-वी ?

होंडा ने दूसरी जनरेशन की सीआर-वी को भारत में साल 2000 में उतारा था। फिलहाल यहां चौथी जनरेशन की सीआर-वी बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में सीआर-वी लोकप्रिय तो है लेकिन केवल पेट्रोल इंजन में आने की वजह से यह कंपनी को ज्यादा बिक्री के आंकड़े नहीं पाई। अब पांचवी जनरेशन की सीआर-वी के साथ होंडा इस कमी को पूरा करने जा रही है।

2. अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई सीआर-वी की मौजूदगी

अमेरिका में पिछले साल अक्टूबर में पांचवी जनरेशन की सीआर-वी को पेश किया गया था, फिलहाल यह अमेरिका और उत्तरी अमेरिका के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसे अगले महीने थाईलैंड में उतारा जाएगा। पांचवी जनरेशन की सीआर-वी, 7-सीटर एसयूवी है, जिसे अप्रैल में होने वाले बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो-2017 के दौरान पेश किया जाएगा।

3. भारत में लॉन्चिंग

होंडा ने पुष्टि की है कि नई सीआर-वी को थाइलैंड से एक्सपोर्ट करके दूसरे देशों में बेचा जाएगा, वहीं भारत में भी इसे इंपोर्ट करके ही बेचे जाने की संभावनाए हैं। भारत में नई सीआर-वी को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जा सकता है। थाइलैंड में नई सीआर-वी की कीमत 26 लाख रूपए (पेट्रोल) और 29 लाख रूपए (डीज़ल) से शुरू होगी, संभावना है कि भारत में नई सीआर-वी इसी कीमत के आसपास रहेगी।

4. 7 सीटें और डीज़ल इंजन का विकल्प

एशिया में बिकने वाली नई सीआर-वी 7-सीटर ऑप्शन में आएगी, अब इस में 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं। सात सीटों वाली सीआर-वी की बिक्री सबसे पहले थाईलैंड से शुरू होगी। सीआर-वी में डीज़ल इंजन का विकल्प भी जोड़ा गया है, इस में  ब्रिटेन में उपलब्ध मॉडल वाला ही 1.6 लीटर का डीज़ल इंजन आएगा है, जो 160 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और गियर शिफ्टिंग के लिए बटन भी दिए गए हैं।

थाईलैंड में होंडा का दावा है कि यह 18.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, संभावना है कि भारत में भी इसका माइलेज इतना ही होगा। डीज़ल इंजन के अलावा इस में पहले वाला 2.4 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। पेट्रोल इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। संभावना है कि भारत में भी यही पेट्रोल इंजन मिलेगा। अमेरिकी मॉडल में नई सिविक वाला 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, लेकिन एशियन मॉडल में यह इंजन नहीं मिलेगा।

कीमत और मौजूदा ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए नई सीआर-वी में हाइट एडजस्टमेंट की सुविधा वाला टेलगेट दिया गया है। होंडा जैज़ की तरह नई सीआर-वी में भी सीटों को मनमुताबिक फोल्ड करके लगेज़ स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। नई सीआर-वी का डिजायन, केबिन और फीचर अमेरिकी मॉडल जैसे ही हैं।

यह भी पढें : मिलिये होंडा की नई सीआर-वी से...

was this article helpful ?

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience