फॉक्सवेगन टिग्वॉन लॉन्च, कीमत 27.98 लाख रूपए
संशोधित: मई 24, 2017 01:45 pm | raunak | फॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने टिग्वॉन एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 27.98 लाख रूपए से शुरू होती है जो 31.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, इसुज़ु एमयू-एक्स, हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और होंडा सीआर-वी से होगा।
फॉक्सवेगन टिग्वॉन के वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- कंफर्टलाइन 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल: 27.98 लाख रूपए
- हाइलाइन 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल: 31.38 लाख रूपए
फॉक्सवेगन टिग्वॉन को कंपनी के महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लांट में तैयार किया जा रहा है, यह फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर बनी है, इसी प्लेटफार्म फॉक्सवेगन ग्रुप की स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब और ऑडी ए3 को भी तैयार किया गया है, जल्द आने वाली स्कोडा कोडिएक और कारॉक भी इसी प्लेटफार्म पर बनी होगी।
फॉक्सवेगन टिग्वॉन दो वेरिएंट कंफर्टलाइन और हाइलाइन में उपलब्ध है, इस में 8-स्पीकर वाला 8-इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की सुविधा के साथ दिया गया है। स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर इस में एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मैमोरी फंक्शन वाली इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक्ली ऑपरेट होने वाला टेलगेट दिया गया है, जबकि हाइलाइन वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए टिग्वॉन के दोनो वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ट्रेक्शन कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (ईडीटीसी), चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं। पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्टिव हुड भी दिया गया है।
फॉक्सवेगन टिग्वॉन को अभी केवल डीज़ल इंजन में उतारा गया है, पेट्रोल इंजन का विकल्प बाद में आएगा, इस में 2.0 लीटर का टीडीआई डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, इस में फॉक्सवेगन का 4मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके माइलेज का दावा 17.06 किमी प्रति लीटर है।
यह भी पढें : मिलिये स्कोडा कारॉक से, लेगी येती की जगह
- Renew Volkswagen Tiguan 2017-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful