• English
  • Login / Register

भारत में लॉन्च हुई फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, जानिए कीमत

प्रकाशित: मार्च 06, 2020 02:44 pm । भानुफॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने टिग्वान ऑलस्पेस (Tiguan Allspace) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 5-सीटर टिग्वान का एक्सटेंडेड वर्जन है जिसमें एक्सट्रा रो के साथ 7 लोगों के बैठने जितना स्पेस तैयार किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 33.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी है। बता दें कि ​फोक्सवैगन टिग्वान (Volkswagen Tiguan) के रेग्यूलर मॉडल की प्राइस 28.15 लाख रुपये से लेकर 31.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) के बीच है। 

प्राइस (एक्स-शोरूम, इंडिया)

टिग्वान

टिग्वान  ऑलस्पेस

कंफर्टलाइन:  28.15 लाख रुपये

4मोशन:  33.13 लाख रुपये

रेग्यूलर टिग्वान के कंपेरिज़न में टिग्वान ऑलस्पेस 215 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और इसका व्हीलबेस भी 110 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। दोनों कारों का साइज़ स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:-

 

फोक्सवैगन टिग्वान  ऑलस्पेस

फोक्सवैगन टिग्वान

लंबाई (मिलीमीटर)

4701

4486

चौड़ाई (मिलीमीटर)

1839

1839

ऊंचाई (मिलीमीटर)

1674

1672

व्हीलबेस (मिलीमीटर)

2787

2677

बूट स्पेस (लीटर)

230/700

615

फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें फोक्सवैगन 4मोशन  ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। 2.0 लीटर इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। फोक्सवैगन इंडिया बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद अपनी कारों में डीज़ल इंजन की पेशकश नहीं करेगी। ऐसे में ​कंपनी ने टिग्वान ऑलस्पेस में डीज़ल इंजन का  ऑप्शन नहीं दिया है। 

​टिग्वान ऑलस्पेस के केबिन को ब्लैक और बैज कलर की फिनिशिंग वाली इंटीरियर थीम दी गई है। वहीं, इसके डैशबोर्ड का लेआउट रेग्यूलर मॉडल जैसा ही है। इसके अलावा टिग्वान  ऑलस्पेस में ड्राइवर के लिए डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट और थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आकर्षक फीचर्स भी दिए गए हैं। 

सेगमेंट में टिग्वान ऑल स्पेस का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और 7-सीटर होंडा सीआर-वी से है। वहीं, इसके रेग्यूलर ​5-सीटर मॉडल का मुकाबला होंडा सीआर-वी और हुंडई ट्यूसॉन से है।  

य​ह भी पढ़ें: 2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन टिग्वान ऑलस्पेस

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience