फोक्सवैगन टेरा से ब्राजील में उठा पर्दा, जानिए इस एसयूवी कार से जुड़ी पांच खास बातें
अगर टेरा भारत में आती है तो यह फोक्सवैगन की सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी
स्कोडा ने कायलाक को भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में 2024 के आखिर में उतारा था, जबकि फॉक्सवैगन की इस सेगमेंट में फिलहाल कोई कार नहीं है। अनुमान है कि इस स्पेस को टेरा एसयूवी से भरा जा सकता है जिससे हाल ही में ब्राजील में पर्दा उठा है। हालांकि हाल ही में फोक्सवैगन ने भारत में दो अपकमिंग कार की पुष्टि की है, लेकिन टेरा को भारत में लॉन्च करने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। अगर आप नई फोक्सवैगन एसयूवी के बारे में जानने से चूक गए तो यहां जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें:
स्पोर्टी एक्सटीरियर
टेरा में कई मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के लिए ब्लैक रूफ शामिल है। इसमें स्प्लिट ग्रिल डिजाइन के साथ ऊपर वाले पोर्शन में एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो एलईडी डीआरएल और फोक्सवैगन लोगो को आपस में जोड़ रही है। नीचे की तरफ अग्रेसिव डिजाइन वाला बंपर और फॉग लैंप्स के अलावा एक मैश पेटर्न डिजाइन वाला बड़ा एयर डैम दिया गया है।
साइड में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन, और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स दिए गए हैं। पीछे से इसे सिंपल और ऊंचा बॉडी स्टांस दिया गया है। यहां इसमें ऊंचा ब्लैक बंपर, और एक ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है, जबकि टेलगेट पर ब्लैक फिनिश में ‘टेरा' बैजिंग दी गई है।
जाना पहचाना केबिन
अगर आपने स्कोडा कायलाक का केबिन नजदीक से देखा है तो टेरा का इंटीरियर आपको जाना पहचाना लग सकता है। इसमें आप कायलाक जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ी 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (कायलाक में 8-इंच यूनिट), टच इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल, और स्कोडा एसयूवी के ऑटोमैटिक वर्जन जैसा गियर शिफ्टर देख सकते हैं। इसमें दूसरी फोक्सवैगन कार जैसा 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है।
फीचर
फोक्सवैगन टेरा के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर लिस्ट का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन हमें इसके केबिन में कुछ फीचर दिखाई दिए हैं। इनमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और क्रूज कंट्रोल शामिल है। फॉक्सवैगन ब्राजील ने यह भी कंफर्म किया है कि टेरा में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के अलावा कई एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक लॉन्च, कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू
इंजन
फोक्सवैगन ने टेरा कार के इंजन स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा नहीं किया है, हालांकि हमारा मानना है कि इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टर्बो-पेट्रोल और फ्लेक्स-फ्यूल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। अगर यह कार भारत आती है तो यहां इसमें कायलाक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
फोक्सवैगन टेरा एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर बेस्ड है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्लेटफार्म पर बनी कार भारत में तैयार होती है और इसे एमक्यूबी ए0 इन नाम दिया गया है, जिस पर कायलाक भी बनी है।
भारत में कब आएगी ये कार?
फोक्सवैगन ने अभी ऑफिशियली यह स्पष्ट नहीं किया है कि टेरा को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, हालांकि हमारा मानना है कि इसे 2026 तक पेश किया जा सकता है। टेरा की कीमत कायलाक से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, वहीं कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेजा और किआ सोनेट से रहेगा।