Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस का साउंड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 21, 2023 03:25 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

दोनों कारों के साउंड एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए गए हैं

  • दोनों मॉडल के साउंड एडिशन में सी-पिलर पर स्टीकर और एक सबवुफर दिया गया है।

  • ये लिमिटेड एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वेरिएंट्स पर बेस्ड है।

  • इस वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम), 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दया गया है।

  • इनमें रेगुलर टॉपलाइन वेरिएंट्स वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 6 एयरबैग शामिल है।

फोक्सवैगन टाइगन और फोक्सवैगन वर्टस का नया स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च हुआ है जिसे साउंड एडिशन नाम से उतारा गया है। यह देश में पहली बार है जब किसी कंपनी ने एक कार का म्यूजिक स्पेसिफिक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है, जिनकी प्राइस लिस्ट इस प्रकार हैः

ट्रांसमिशन

टाइगन टॉपलाइन

टाइगन साउंड एडिशन

अंतर

वर्टस टॉपलाइन

वर्टस साउंड एडिशन

अंतर

मैनुअल

15.84 लाख रुपये

16.33 लाख रुपये

+49,000

15.22 लाख रुपये

15.52 लाख रुपये

+30,000 रुपये

ऑटामेटिक

17.35 लाख रुपये

17.90 लाख रुपये

+55,000

16.47 लाख रुपये

16.77 लाख रुपये

+30,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है

साउंड एडिशन रेगुलर मॉडल से कितना है अलग?

फोक्सवैगगन ने साउंड एडिशन के साथ अब वर्टस और टाइगन के डायनामिक लाइन के टॉप वेरिएंट्स में भी सबवुफर और एम्प्लिफायर शामिल कर दिया है जो पहले केवल टॉप जीटी वेरिएंट्स तक सीमित था। इस अपडेट के अलावा साउंड एडिशन में सी पिलर पर स्पेशल एडिशन स्पेसिफिक बॉडी स्टीकर भी दिए गए हैं।

साउंड एडिशन में टॉपलाइन वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 एयरबैग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर शामिल हैं।

केवल एक इंजन में उपलब्ध

टाइगन और वर्टस साउंड एडिशन डायनामिक लाइन के टॉप मॉडल पर बेस्ड है और इनमें केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ दोनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन Vs हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन : एक्सटीरियर व इंटीरियर कंपेरिजन

रेगुलर फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस में बड़े 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) का विकल्प भी रखा गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी की चॉइस मिलती है। हाल ही में फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी का ट्रेल एडिशन भी लॉन्च किया गया है जिसमें यह ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है।

कंपेरिजन

साउंड एडिशन का मुकाबला सीधे तौर पर किसी कार से नहीं है। हालांकि फोक्सवैगन वर्टस की टक्कर स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज से है। वहीं फोक्सवैगन टाइगन की टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और किआ सेल्टोस से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 435 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत