फॉक्सवैगन टाइगन की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, अगस्त 2021 तक हो सकती है लॉन्च
- टाइगन कार की बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 10,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।
- इस कार को अगस्त 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
- इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलैस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिए जाएंगे।
- इस एसयूवी कार में 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए जाएंगे।
- भारत में इस कार की प्राइस 9 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
फॉक्सवैगन टाइगन कॉम्पेक्ट एसयूवी की अनऑफिशियक बुकिंग कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 10,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस कार को अगस्त 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह कंपनी की ओर से कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश की जाने पहली कार होगी। इसकी डिज़ाइन प्रोडक्शन मॉडल से मिलती जुलती है जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। यह गाड़ी नए एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफार्म बेस्ड है जिस पर फोक्सवैगन और स्कोडा की दूसरी कारों को भी तैयार किया गया है। टाइगन और स्कोडा कुशाक को एक ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसकी फीचर लिस्ट और इंजन/ट्रासंमिशन ऑप्शंस भी एक जैसे ही हैं।
इसकी फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटिल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग और एलईडी हेडलैंप्स शामिल हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल दिए गए हैं।
टाइगन एसयूवी में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस) और 1.5-लीटर (150 पीएस) दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) का ऑप्शन दिया जाएगा।
भारत में फॉक्सवैगन टाइगन की प्राइस 9 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और निसान किक्स से होगा।
यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी जिम्नी में दिया जा सकता है टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन