फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन Vs हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन : एक्सटीरियर व इंटीरियर कंपेरिजन
कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन की हाल ही नई एंट्री हुई है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन से है, जिसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। इन दोनों एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स में कई कॉस्मेटिक और विजुअल अपडेट्स दिए गए हैं। यहां हमनें तस्वीरों के जरिये इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में जानते हैं आगे:
नोट : तस्वीरों में नज़र आ रहे टाइगन ट्रेल एडिशन और क्रेटा एडवेंचर एडिशन में क्रमशः कैंडी व्हाइट और रेंजर खाकी पेंट किया गया है। इन दोनों कारों के साथ कई सारे और कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं।
फ्रंट
फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन में आगे की तरफ ब्लैक ग्रिल के साथ 'जीटी बैजिंग' और ऊपर व नीचे की तरफ क्रोम स्ट्रिप दी गई है। जबकि, हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में ना केवल ग्रिल पर ब्लैक फिनिश मिलती है, बल्कि इसमें स्किड प्लेट और हुंडई लोगो पर भी ब्लैक फिनिश दी गई है।
साइड
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां टाइगन लिमिटेड एडिशन में सबसे बड़ा अंतर 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्रंट फेंडर पर 'जीटी' बैजिंग और रियर डोर व फेंडर पर डेकल्स का देखने को मिलता है। जबकि, क्रेटा एडवेंचर एडिशन में ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील के साथ रेड ब्रेक केलिपर्स, ब्लैक ओआरवीएम हाउसिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग और रूफ रेल्स, और फ्रंट फेंडर पर 'एडवेंचर' बैजिंग दी गई है।
रियर
क्रेटा एडवेंचर एडिशन के मुकाबले टाइगन के लिमिटेड एडिशन मॉडल में पीछे की तरफ इकलौता अंतर 'ट्रेल एडिशन बैजिंग' का नज़र आता है। रियर साइड पर इसमें 'टाइगन' ब्रांडिंग और 'जीटी' बैजिंग को क्रोम कलर में दिया गया है। जबकि, हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में रियर स्किड प्लेट और 'क्रेटा' ब्रांडिंग को ब्लैक कलर में दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर खरीदना चाहते हैं नई कार तो इन पांच एसयूवी की मिल सकती है आपको जल्दी डिलीवरी, देखिए पूरी लिस्ट
इंटीरियर
टाइगन ट्रेल एडिशन में वेरिएंट स्पेसिफिक ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ रेड पाइपिंग और सीटों पर 'ट्रेल' ब्रांडिंग की गई है। फोक्सवैगन ने टाइगन ट्रेल एडिशन में स्टेनलैस स्टील पैडल्स भी दिए हैं। वहीं, क्रेटा एडवेंचर एडिशन में ब्लैक केबिन थीम के साथ सेज ग्रीन इंसर्ट, और नई ब्लैक और ग्रीन सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें केबिन के अंदर 3डी फ्लोर मैट और मैटल पैडल्स भी दिए गए हैं।
इन दोनों कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के लिमिटेड और स्पेशल एडिशन मॉडल में नया ड्यूल-कैमरा डैशकैम (फोक्सवैगन टाइगन में इनबिल्ट एलसीडी डिस्प्ले के साथ) दिया गया है। इसके अलावा इनमें वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जिन वेरिएंट्स पर यह बेस्ड है : ट्रेल एडिशन में टाइगन जीटी और एडवेंचर एडिशन में क्रेटा एसएक्स और एसएक्स (ओ) वाले फीचर्स।
पावरट्रेन व कीमत
फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जबकि, क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस) के साथ मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
यहां देखें इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल्स की कीमतें:
फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन |
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन |
जीटी ट्रेल - 16.30 लाख रुपये |
एसएक्स एमटी - 15.17 लाख रुपये |
|
एसएक्स (ओ) सीवीटी - 17.89 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें
Volkswagen Taigun is perfect SUV in all parameters, look wise, driving mode, comfortable seat with relax full cabin.