Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवैगन टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इनमें खास

प्रकाशित: जून 09, 2023 02:17 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • टाइगन के लिमिटेड एडिशन की बुकिंग कंपनी केवल अपनी वेबसाइट से ले रही है।
  • जीटी डीएसजी को जीटी एमटी के ऊपर पोजिशन किया गया है जबकि जीटी प्लस एमटी को जीटी प्लस डीएसजी के नीचे पोजिशन किया गया है।
  • सभी नए वेरिएंट्स केवल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
  • नए वेरिएंट के साथ लिमिटेड एडिशन भी उतारे गए हैं जिन्हें नए डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट शेड में पेश किया गया है।
  • नए वेरिएंट्स की प्राइस रेंज 16.80 लाख रुपये से 19.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
  • लिमिटेड एडिशन की डिलीवरी जुलाई 2023 से मिलनी शुरू होगी।

फॉक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी के नए जीटी वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। इसी के साथ कंपनी ने इसके दो नए लिमिटेड एडिशन भी उतारे हैं जिन्हें ‘जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन’ नाम दिया गया है और इच्छुक ग्राहक इनको केवल ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।

नए वेरिएंट्स और प्राइस

वेरिएंट

प्राइस

जीटी डीसीटी

16.80 लाख रुपये

जीटी प्लस एमटी

17.80 लाख रुपये

जीटी प्लस एमटी डीप ब्लैक पर्ल

18 लाख रुपये

जीटी प्लस एमटी कार्बन स्टील ग्रे मैट

18.20 लाख रुपये

जीटी प्लस डीसीटी डीप ब्लैक पर्ल

19.26 लाख रुपये

जीटी प्लस डीसीटी कार्बन स्टील ग्रे मैट

19.46 लाख रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले फॉक्सवैगन टाइगन के एंट्री लेवल जीटी लाइन वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और टॉप मॉडल जीटी प्लस में 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया गया था। अब दोनों जीटी वेरिएंट्स में 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने लगा है।

नए जीटी डीसीटी वेरिएंट को जीटी मैनुअल के ऊपर पोजिशन किया गया है जिसकी कीमत 16.26 लाख रुपये है। वहीं जीटी प्लस मैनुअल को जीटी प्लस डीसीटी के नीचे पोजिशन किया गया है जिसकी कीमत 18.71 लाख रुपये है। नए वेरिएंट लॉन्च होने से अब डीसीटी का ऑप्शन काफी अफोर्डेबल हो गया है जबकि पहले डीसीटी गियरबॉक्स टॉप मॉडल जीटी प्लस में मिलता था।

टाइगन कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ) का ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि यह इंजन इसके डायनामिक लाइन वेरिएंट्स - कंफर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन में दिया गया है।

फॉक्सवैगन ने टाइगन लिमिटेड एडिशन में नए डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट कलर शेड शामिल किए हैं और इन्हें एक सीमित समय तक ही खरीदा जा सकता है। फॉक्सवैगन टाइगन लिमिटेड एडिशन की डिलीवरी ग्राहकों को जुलाई 2023 से मिलनी शुरू होगी। कंपनी लिमिटेड एडिशन जीटी एज वेरिएंट्स को ऑर्डर के हिसाब से तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसार ये हैं 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 फैमिली एसयूवी कार

टाइगन जीटी एज वेरिएंट में क्या मिलेगा नया?

डीप ब्लैक पर्ल एडिशन में जीटी स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें रेड ब्रेक क्लिपर्स, सीटों पर रेड स्टिचिंग और रेड एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। वहीं मैट एडिशन में ओआरवीएम, डोर हैंडल और रियर स्पॉइलर पर ग्लोस ब्लैक फिनिश दी गई है जबकि फ्रंट व साइड में रेड असेंट दिए गए हैं।

फीचर लिस्ट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (स्टैंडर्ड जीटी वेरिएंट में उपलब्ध नहीं) जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द एपल कारप्ले और मैप्स में मिलेंगे ये नए फीचर्स, कार ड्राइविंग को बना देंगे और भी आसान

प्राइस और कंपेरिजन

फॉक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.62 लाख रुपये से 19.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस व होंडा एलिवेट से है।

यह भी देखेः फॉक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1976 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत