फॉक्सवैगन टाइगन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2022 04:41 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

टाइगन एसयूवी को एडल्ट और चाइल्ड दोनों की सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।

Volkswagen Taigun crash-tested

  • ग्लोबल एनकैप के अपडेटेड प्रोटोकॉल के अनुरूप टाइगन के अलावा स्कोडा कुशाक का भी क्रैश टेस्ट किया गया है।
  • क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी कार के बॉडी शेल और फुटेवल एरिया को स्टबल रेटिंग दी गई है।
  • फॉक्सवैगन एसयूवी को वयस्क पैसेंज की सुरक्षा के लिए 34 में से 29.64 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 42 पॉइंट मिले हैं।
  • इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईएससी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
  • इस कार की कीमत 11.56 लाख से 18.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

ग्लोबल एनकैप ने अपने #SaferCarsForIndia कैपेंन के तहत फॉक्सवैगन टाइगन एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया है। टाइगन का ग्लोबल एनकैप के अपडेट स्टैंडर्ड नार्म्स के अनुरूप टेस्ट किया गया है जिसमें साइड इंपेक्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) पेरोमीटर भी शामिल है। इस क्रैश टेस्ट में टाइगन को वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। 

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

Volkswagen Taigun Global NCAP crash-test result

फ्रंटल इंपेक्ट (64 किलोमीटर प्रति घंटा)

टाइगन कार को वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 34 में से 29.64 पॉइंट मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इसे ड्राइवर और को-ड्राइवर के सिर और गर्दन की सुरक्षा के लिए अच्छी रेटिंग मिली है। ड्राइवर की चेस्ट की सुरक्षा को पर्याप्त रेटिंग मिली है, वहीं को-ड्राइवर के मामले में इसे अच्छी रेटिंग दी गई है। दोनों के घुटनों के प्रोटेक्शन को भी क्रैश टेस्ट में सेफ रेटिंग दी गई है।

ड्राइवर के घुटनों से ऊपर वाले हिस्से को औसत प्रोटेक्शन मिला है जबकि को-ड्राइवर को इस मामले में पर्याप्त प्रोटेक्शन मिला है। दोनों के बॉडी शेल और फुलवेल एरिया को स्टेबल रेटिंग दी गई है।

साइड इंपेक्ट (50 किलोमीटर प्रति घंटा)

ग्लोबल एनकैप के नए प्रोटेकॉल के तहत इसका साइड इंपेक्ट टेस्ट भी हुआ है जिसमें सिर, पेट और पेल्सिव के प्रोटेक्शन को अच्छा बताया गया है जबकि चेस्ट की सुरक्षा के मामले में इसका स्कोर औसत रहा है।

साइड पोल इंपेक्ट (29 किलोमीटर प्रति घंटा)

Volkswagen Taigun side pole impact crash-tested

ग्लोबल एनकैप ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इसमें कर्टेन एयरबैग को उनके प्रोटोकॉल के तहत फिट किया गया है। साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में कर्टेन एयरबैग से सिर और पेल्विस के प्रोटेक्शन को अच्छा स्कोर मिला है जबकि पेट की सुरक्षा के मामले में इसका स्कोर पर्याप्त रहा है। वहीं चेस्ट प्रोटेक्शन के मामले में इसे ठीक-ठाक बताया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

क्रैश टेस्ट रिजल्ट से यह पता चला है कि फॉक्सवैगन टाइगन में ईएससी का फिटमेंट ग्लोबल एनकैप के नए प्रोटोकॉल के तहत था और इसकी परफॉर्मेंस भी लेटेस्ट प्रोटोकॉल को पूरा कर रही थी।

चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

फ्रंटल इंपेक्ट (64 किलोमीटर प्रति घंटा)

बच्चों के प्रोटेक्शन के लिए इस एसयूवी कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में इसका स्कोर 49 पॉइंट में से 42 पाइंट रहा। इसकी चाइल्ड सीट पर तीन साल के बच्चे की डमी को फ्रंट फेस कर बिठाया गया था और फ्रंटल इंपेक्ट टेस्ट में इसके सिर को पूरी सुरक्षा मिली। इसके अलावा इसमें एक डेढ़ साल के बच्चे की डमी को रियर साइड में फेस करके बैठाया गया था और इसके सिर को भी क्रैश टेस्ट में पूरी सुरक्षा मिली।

साइड इंपेक्ट (50 किलोमीटर प्रति घंटा)

साइड इंपेक्ट टेस्ट में दोनों बच्चों की डमी को इसके चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम ने अच्छा प्रोटेक्शन दिया।

एक्सपर्ट का कहना है ये

ग्लोबल एनकैप के जनरल सेक्रेटरी एलेजांद्रो फुरास ने कहा कि ‘फॉक्सवैगन को ग्लोबल एनकैप के नए प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार रेटिंग के लिए बधाई देते हैं। हम सभी कार कंपनियों से अपील करते हैं कि वे अपनी कारों की सेफ्टी इंप्रूवमेंट को बेहतर कर ऐसी रेटिंग पाएं। हमनें 2014 में इंडियन कारों की टेस्टिंग शुरू की थी और तब से हमनें सेफ्टी में कई इंप्रूवमेंट देखे हैं।’

फॉक्सवैगन टाइगन में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Volkswagen Taigun airbag tag

टाइगन एसयूवी में सभी पांचों पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन मॉडल्स में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun

टाइगन भारत में सितंबर 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में इस कार ने भारत में एक साल पूरे किए हैं। वर्तमान में फॉक्सवैगन टाइगन की प्राइस 11.56 लाख से 18.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: फॉक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience