• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन को भारत में दो साल हुए पूरे, जानिए अब तक कैसा रहा इस एसयूवी कार का सफर

प्रकाशित: सितंबर 25, 2023 01:59 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 129 Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन टाइगन लॉन्च से लेकर अब तक 1.56 लाख रुपये तक महंगी हो चुकी है और इस दौरान इसके कई नए वेरिएंट्स और स्पेशल एडिशन उतारे जा चुके हैं

Volkswagen Taigun

फोक्सवैगन टाइगन को भारत में दो साल पूरे हो गए हैं। इस एसयूवी कार को भारत में दो साल पहले 23 सितंबर 2021 को हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले में उतारा गया था। यह फोक्सवैगन इंडिया की एंट्री लेवल एसयूवी कार है और पोलो हैचबैक बंद होने के बाद से यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। फोक्सवैगन टाइगन को अब तक क्या कुछ मिले हैं अपडेट, जानेंगे आगेः

प्राइस अपडेट

पेट्रोल-एमटी

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस (सितंबर 2021)

कीमत एक साल बाद (सितंबर 2022

वर्तमान कीमत (सितंबर 2023)

अंतर (लॉन्च से लेकर अब तक)

कमेंट

कंफर्टलाइन

10.50 लाख रुपये

11.40 लाख रुपये

11.62 लाख रुपये

1.1 लाख रुपये

 

हाईलाइन

12.80 लाख रुपये

13.40 लाख रुपये

13.70 लाख रुपये

90,000

 

टॉपलाइन

14.57 लाख रुपये

15.40 लाख रुपये

15.84 लाख रुपये

1.27 लाख रुपये

 

फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन

15.70 लाख रुपये

 

जीटी

15 लाख रुपये

15.80 लाख रुपये

16.26 लाख रुपये

1.26 लाख रुपये

 

जीटी प्लस

17.80 लाख रुपये

एमटी ऑप्शन के साथ नया वेरिएंट

जीटी प्लस ऐज

18 लाख रुपये

नया लिमिटेड एडिशन वेरिएंट

जीटी प्लस ऐज मैट

18.20 लाख रुपये

मैट फिनिश में नया लिमिटेड एडिशन

लॉन्च से लेकर अब तक टाइगन की शुरूआती कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। वहीं इसके टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 1.27 लाख रुपये तक बढ़ चुकी है।

Volkswagen Taigun limited editions

पिछले एक साल में कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें टॉप मॉडल जीटी प्लस के साथ मैनुअल शिफ्टर, और जीटी प्लस ऐज व जीटी प्लस ऐज मैट जैसे कुछ लिमिटेड एडिशन शामिल हैं। इन अपडेट से जीटी मॉडल पहले से ज्यादा फीचर लोडेड हो गया है और कई कॉस्मेटिग अपग्रेड भी शामिल हुए हैं।

पेट्रोल-एटी

वेरिएंट

लॉन्च प्राइस (सितंबर 2021)

कीमत एक साल बाद (सितंबर 2022)

वर्तमान कीमत (सितंबर 2023)

अंतर (लॉन्च से लेकर अब तक)

कमेंट

हाईलाइन

14.10 लाख रुपये

14.80 लाख रुपये

15.20 लाख रुपये

1.1 लाख रुपये

 

टॉपलाइन

15.91 लाख रुपये

16.90 लाख रुपये

17.35 लाख रुपये

1.44 लाख रुपये

 

फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन

17.20 लाख रुपये

 

जीटी डीसीटी

16.80 लाख रुपये

डीसीटी ऑप्शन के साथ नया जीटी वेरिएंट

जीटी प्लस डीसीटी

17.50 लाख रुपये

18.60 लाख रुपये

19.06 लाख रुपये

1.56 लाख रुपये

 

जीटी प्लस ऐज डीसीटी

19.26 लाख रुपये

डीसीटी ऑप्शन के साथ नया लिमिटेड एडिशन

जीटी प्लस ऐज मैट डीसीटी

19.46 लाख रुपये

मैट फिनिश में डीसीटी ऑप्शन के साथ नया लिमिटेड एडिशन

Volkswagen Taigun GT badge

फोक्सवैगन पिछले एक साल में टाइगन के ऑटामेटिक लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट और लिमिटेड एडिशन उतार चुकी है। टाइगन के पेट्रोल-ऑटो मॉडल लॉन्च से लेकर अब तक एक लाख रुपये से ज्यादा महंगे हो चुके हैं।

फीचर अपडेट

फोक्सवैगन ने इस एसयूवी कार में कोई नए फीचर नहीं जोड़े हैं, हालांकि 2023 की शुरुआत में इस कार की फीचर लिस्ट अपडेट की गई थी। कंपनी ने इसमें ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट के साथ एलईडी हेडलाइटें शामिल की है जो इसके 1-लीटर हाइलाइन और 1.5-लीटर जीटी वेरिएंट्स में दी गई है। इससे पहले यह फीचर केवल 1-लीटर टॉपलाइन और 1.5-लीटर जीटी प्लस वेरिएंट्स में मिलता था।

Volkswagen Taigun cabin

इस फोक्सवैगन एसयूवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल-पेन सनरूफ, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।

क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर

स्कोडा कुशाक के साथ ही फोक्सवैगन टाइगन का अक्टूबर 2022 में अपडेट ग्लोबल एनकैप असेस्मेंट के तहत क्रैश टेस्ट हुआ था। इस क्रैश टेस्ट में फोक्सवैगन टाइगन को व्यस्क पैसेंजर और चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई

जुलाई 2023 में इस मेड इन इंडिया एसयूवी को लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। लैटिन एनकैप मॉडल में भारतीय वर्जन वाले ही फीचर दिए गए हैं, इसमें छह एयरबैग और ऑप्शनल ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग दी गई है जो इसके भारतीय मॉडल में नहीं मिलते हैं।

क्या है ये एक पॉपुलर एसयूवी?

Volkswagen Taigun Deep Black Pearl

फोक्सवैगन इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी केवल तीन मॉडल उपलब्ध हैं, जिनमें टाइगन एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसकी पिछले छह महीनों में हर महीने औसत 1700 यूनिट बिक रही है जबकि अगस्त में इसकी 1943 यूनिट बिकी थी। इसका मार्केट शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा है। इसकी सेल्स तो ज्यादा नहीं है लेकिन इसकी डिमांड कुछ हद तक संतुलित लगती है।

क्या इसे नया अपडेट मिलने वाला है?

फोक्सवैगन टाइगन को अब तक कई अपडेट दिए जा चुके हैं। अनुमान है कि 2024 के आखिर तक फोक्सवैगन टाइगन का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया जा सकता है

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience