• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टी-रॉक फिर हुई आउट ऑफ स्टॉक, कंपनी ने बुकिंग की बंद

प्रकाशित: नवंबर 03, 2021 05:15 pm । सोनूफॉक्सवेगन टी- रॉक

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन टी-रॉक को टाइगन के ऊपर पोजिशन किया गया है जिसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता है।

  • टी-रॉक की प्राइस 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) थी।
  • इसमें 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
  • यह टाइगन से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम है।
  • टी-रॉक की प्राइस टाइगन से करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है।

फोक्सवैगन टी-रॉक एक बार फिर आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। कंपनी इस कार को भारत में इंपोर्ट करके बेच रही थी और इसका इस साल का स्टॉक खत्म हो गया है जिसके चलते कंपनी को इसकी बुकिंग रोकनी पड़ी है। टी-रोक की प्राइस 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।

टी-रॉक में टाइगन वाला 150पीएस/250एनएम 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

इस फॉक्सवैगन कार में पैनोरमिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल, एम्बिएंट लाइटिग और एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्शा के लिए इस कार में छह एयरबैग, लैन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिशन अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।

फोक्सवैगन ने अभी जानकारी नहीं दी है कि अब यह कार भारत में फिर से कब उपलब्ध होगी। टाइगन इससे काफी अफोर्डेबल है जबकि इसकी फीचर लिस्ट इससे काफी मिलती-जुलती है। टाइगन कार की कीमत 10.49 लाख से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन : स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन

फोक्सवैगन टी-रॉक का कंपेरिजन सेगमेंट में जीप कंपास और स्कोडा कुशाक से है। वहीं साइज के मोर्चे पर यह किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को भी टक्कर दे रही है।

यह भी देखें: फोक्सवैगन टी-रॉक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टी- रॉक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन टी- रॉक

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience