ऑटो एक्सपो-2016: फॉक्सवेगन ने दिखाई पसात-जीटीई
प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 03:27 pm । sumit । फॉक्सवेगन पसाट
- 17 Views
- Write a कमेंट
जर्मन कंपनी फॉक्सवेगन ने पसात जीटीई सेडान को ग्रेटर नोयडा में चल रहे ऑटो एक्सपो-2016 में शो-केस किया है। इस सेडान में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। पसात-जीटीई को पहले पेरिस ऑटो शो-2014 में भी दिखाया जा चुका है। पसात में नया टच स्क्रीन इफोटेंमेंट सिस्टम के साथ यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिीविटी दी गई है। इसके अलावा ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है।
पसात-जीटीई में 1.4 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 154बीएचपी पावर जनरेट करता है। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह इंजन 215बीएचपी पावर जनरेट करता है। सिर्फ मोटर के बूते यह कार 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसका मुकाबला होंडा एकॉर्ड, टोयोटा कैमरी और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज से होगा। हालांकि पसात-जीटीई के भारत आने में लंबा वक्त लग सकता है।
नई पसात के अलावा फॉक्सवेगन टिग्वॉन और एमियो कॉम्पैक्ट सेडान को भी एक्सपो में लेकर आई है। टिग्वॉन एक क्रॉसओवर कार है जिसमें एसयूवी जैसे कैरेक्टर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016: मर्सिडीज़ ने एस-क्लास कैब्रियोलेट से उठाया पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful