ऑटो एक्सपो-2016: मर्सिडीज़ ने एस-क्लास कैब्रियोलेट से उठाया पर्दा
प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 03:08 pm । saad । मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो-2016 शुरू होते ही सभी कंपनियां हाजिर हैं अपनी नई और अपडेट कारों के साथ। इसी क्रम में मर्सिडीज़ ने एस-क्लास कैब्रियोलेट से पर्दा उठा दिया है। एस-क्लास पहली 4-सीटर ओपन-टॉप लग्ज़री कार है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एस-क्लास कैब्रियोलेट में एस-क्लास कूपे की तरह 4.7 लीटर (4663सीसी) का वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 453बीएचपी की पावर 5250-5500आरपीएम पर और 700एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार की छत को 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर खोला जा सकता है। तीन लेयर की छत को खुलने में 20 सेकंड से भी कम वक्त लगता है।
एस-क्लास कंवर्टेबल 70वें दशक में आई थी। नई एस-क्लास कैब्रियोलेट को यह नाम उस लोकप्रिय कार के सम्मान में दिया गया है। ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज़-बेंज अपनी एएमजी एफ1 डब्ल्यू06 हाईब्रिड, मर्सिडीज़-मेबैक एस-600 गार्ड और जीएलसी एसयूवी को पेश करेगी। कंपनी की योजना इस साल 12 कारें भारतीय बाजार में उतारने की है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016: हुंडई ने दिखाई सोनाटा हाईब्रिड