मिलिये नए जमाने की फॉक्सवेगन हिप्पी वैन से, कई मामलों में है खास
प्रकाशित: जनवरी 10, 2017 04:17 pm । akas
- 21 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में केवल आकर्षक डिजायन और एडवांस फीचर वाली कारों के लिए ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश माइक्रोबस के लिए भी जाना जाता है। कंपनी की ये माइक्रोबस ‘हिप्पी वैन’ के नाम से मशहूर थीं। कंपनी ने माइक्रोबस को 1950 में उतारा था, कई घरों के अलावा ये कार्टून शो, फिल्मों और म्यूजि़क वीडियो का भी हिस्सा बनीं।
हिप्पी वैन में इंजन पीछे की तरफ लगा होता था, केबिन में काफी जगह मिलती थी और इसे कैसे भी इस्तेमाल किया जा सकता था। इन खासियतों की बदौलत दुनियाभर में इसे अच्छी पहचान मिली है।
फुली इलेक्ट्रिक होगी नई हिप्पी वैन
अब बारी है नए जमाने और भविष्य की हिप्पी वैन यानी माइक्रोबस की, जो इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस यानी खुद से चलने वाली होगी। फॉक्सवेगन ने ऐसी ही माइक्रोबस के कॉन्सेप्ट को आई.डी. बज़ के नाम से पेश किया है। इसे अमेरिका में चल रहे डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में दिखाया गया।
फॉक्सवेगन आई.डी. बज़ कॉन्सेप्ट को मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइवर किट (एमईबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। अच्छे बैलेंस के लिए इस में 111किलोवॉट के बैटरी पैक को फ्लोर पर बीचों-बीच लगाया गया है। ये वैन ऑल-व्हील-ड्राइव होगी। पावर सप्लाई के लिए इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी, एक मोटर अगले पहियों पर पावर देगी और दूसरी पिछले पहियों को पावर सप्लाई करेगी। दोनों मोटर 401.4 पीएस की पावर देंगी। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे करीब 5 सेकंड का समय लगेगा। इस में आठ पैसेंजर बैठ सकते हैं और सामान रखने के लिए लगेज़ स्पेस भी मिलेगा।
एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक माइक्रोबस 434.5 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बैटरी को 80 फीसदी चार्ज होने में करीब 30 मिनट का समय लगेगा। हालांकि क्षेत्रों और जरूरतों के हिसाब से भी इसमें कुछ विकल्प मिलेंगे। जैसे रियर-व्हील-ड्राइव वालों के लिए इसमें 83 किलोवॉट की बैटरी मिलेगी, इसमें 272 पीएस की पावर मिलेगी।
इसमें लेज़र, रडार, अल्ट्रासोनिक सेंसर और कैमरा समेत कई फीचर मिलेंगे। आई.डी. बज़ दुनिया की पहली फुली ऑटोनॉमस यानी खुद से चलने वाली इलेक्ट्रिक मल्टी-पर्पज व्हीकल (एमपीवी) होगी।
पुश करते ही फोल्ड हो जाएगा स्टीयरिंग
नए जमाने की हिप्पी वैन के स्टीयरिंग को जब हल्के से अंदर की तरफ दबाएंगे तो ये इंस्ट्रूमेंट पैनल में फोल्ड हो जाएगा और वैन मैनुअल से ऑटोनॉमस आईडी पायलट मोड में आ जाएगी। इस का स्टीयरिंग, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल फंक्शन पारंपरिक बटन या स्विच के बजाए टच सेंसटिव होंगे। इस में हैड-अप डिस्प्ले और वैन के बाहर इस्तेमाल हो सकने वाला टैबलेट भी मिलेगा।
कब तक आएगी बाज़ार में
कंपनी की योजना नए जमाने की हिप्पी वैन को साल 2020 तक उतारने की है और साल 2025 तक इसे ऑटोनॉमस टेक्नोलॉज़ी से लैस करने की है।
0 out ऑफ 0 found this helpful