फोक्सवैगन वर्टस को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में मिला स्थान
प्रकाशित: जून 22, 2022 04:45 pm । cardekho । फॉक्सवेगन वर्टस
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन ने 9 जून को वर्टस सेडान को लॉन्च किया था जिसे कंपनी के पोर्टफोलियो में वेंटो से रिप्लेस किया गया है। इस कॉम्पैक्ट सेडान कार ने अब ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में अपना स्थान बना लिया है। फोक्सवैगन की केरल की ईवीएम मोटर्स डीलरशिप ने एक दिन में वर्टस सेडान की 150 यूनिट्स की डिलीवरी देकर यह रिकॉर्ड बनाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक दिन में एक डीलरशिप से 150 सेडान कार की डिलीवरी इससे पहले कभी नहीं दी गई। वर्टस फोक्सवैगन ग्रुप का टाइगन के बाद दूसरा मॉडल है जिसे एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसकी प्राइस 11.22 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह सेडान कार दो टर्बो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई में उपलब्ध है जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशिष गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि “हम फोक्सवैगन वर्टस के ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर बेहद उत्साहित हैं। यह रिकॉर्ड सिंगल डीलरशिप पर इस कार की एक दिन में इतनी यूनिट डिलीवरी देने पर मिला है। हम हमारे डीलर पार्टनर ईवीएम मोटर्स एंड व्हीकल इंडिया प्रा. लि. को इसके लिए बधाई देना चाहते हैं। हम हमारे ग्राहकों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं जिनकी वजह से हम इस मुकाम पर पहुंचे है।"
यह भी देखें: फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस