Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन पोलो और वेंटो की प्राइस में हुआ इजाफा, 27000 रुपये तक बढ़े दाम

प्रकाशित: सितंबर 02, 2021 04:20 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन पोलो

  • फोक्सवैगन ने पोलो की प्राइस में 26,000 रुपये तक का इजाफा किया है।
  • वेंटो कार की कीमतें 27,000 रुपये तक बढ़ गई हैं।
  • टी-रॉक और टिग्वान ऑलस्पेस की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

फोक्सवैगन ने पोलो और वेंटो की कीमतें 27,000 रुपये तक बढ़ा दी है। कंपनी ने इन कारों की प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है। हालांकि, 31 अगस्त से पहले की गई बुकिंग पर पुरानी कीमतें ही लागू रहेंगी।

यहां देखें इन दोनों मॉडल्स की वेरिएंट वाइज़ कीमतें:-

पोलो

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

1-लीटर नॉन टर्बो

ट्रेंडलाइन (नॉन-मैटेलिक)

6.17 लाख रुपये

6.27 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

ट्रेंडलाइन (मैटेलिक))

6.27 लाख रुपये

6.37 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

कम्फर्टलाइन (नॉन-मैटेलिक)

7.11 लाख रुपये

7.22 लाख रुपये

+ 11,000 रुपये

कम्फर्टलाइन (मैटेलिक)

7.21 लाख रुपये

7.32 लाख रुपये

+11,000 रुपये

1- लीटर टर्बो

कम्फर्टलाइन (नॉन-मैटेलिक)

7.41 लाख रुपये

7.60 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

कम्फर्टलाइन (मैटेलिक)

7.51 लाख रुपये

7.70 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

कम्फर्टलाइन एटी (नॉन-मेटेलिक)

8.51 लाख रुपये

8.70 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

कम्फर्टलाइन एटी (मेटेलिक)

8.61 लाख रुपये

8.80 लाख रुपये

+ 19,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एमटी

8.49 लाख रुपये

8.75 लाख रुपये

+ 26,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एटी

9.60 लाख रुपये

9.75 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

जीटी एटी

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

--

  • फोक्सवैगन ने पोलो जीटी को छोड़कर पोलो कार के सभी वेरिएंट्स की प्राइस में इज़ाफा किया है। पोलो जीटी वेरिएंट की प्राइस पहले की तरह अब भी 10 लाख रुपये है।

वेंटो

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

कम्फर्टलाइन

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

--

हाईलाइन एमटी

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

--

हाईलाइन एटी

12.49 लाख रुपये

12.70 लाख रुपये

+ 21,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एमटी

12.52 लाख रुपये

12.75 लाख रुपये

+ 23,000 रुपये

हाईलाइन प्लस एटी

13.83 लाख रुपये

14.10 लाख रुपये

+ 27,000 रुपये

  • वेंटो के कम्फर्टलाइन और हाईलाइन एमटी वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनकी प्राइस अब भी 10 लाख रुपये है।
  • फोक्सवैगन ने वेंटो के बाकी वेरिएंट्स की प्राइस में 27000 रुपये तक का इज़ाफा कर दिया है।

कंपनी ने टी-रॉक और टिग्वान ऑलस्पेस की प्राइस नहीं बढ़ाई है, इनकी कीमतें अब भी क्रमशः 21.35 लाख रुपये और 34.20 लाख रुपये है। भारत में फोक्सगैगन अपनी टाइगन एसयूवी को 23 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। वहीं, 2021 टिग्वान को इस साल अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 981 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

फॉक्सवेगन वेंटो

फॉक्सवेगन वेंटो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.69 किमी/लीटर
डीजल22.27 किमी/लीटर

फॉक्सवेगन पोलो

फॉक्सवेगन पोलो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.78 किमी/लीटर
डीजल20.14 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत