Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में दस्तक दे सकती है फॉक्सवेगन की ये नई परफॉर्मेंस कार

प्रकाशित: मार्च 06, 2018 01:29 pm । dhruv attriफॉक्सवेगन एमियो

भारत में इन दिनों लोगों का रूझान परफॉर्मेंस कारों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि लगभग सभी कार कंपनियां अपनी परफॉर्मेंस कारों को यहां उतार रही है। ताजा मामला फॉक्सवेगन से जुड़ा है, जानकारी मिली है कि फॉक्सवेगन जल्द ही भारत में एमियो जीटी टीएसआई को लॉन्च कर सकती है। यह रेग्यूलर एमियो का पावरफुल अवतार है, इसे कम बजट में परफॉर्मेंस कारों की चाहत रखने वालों के लिए तैयार किया गया है।

फॉक्सवेगन एमियो जीटी टीएसआई में 1.2 लीटर का टीएसआई इंजन मिलेगा, यही इंजन पोलो जीटी और वेंटो टीएसआई में भी लगा है। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 175 एनएम है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

सब 4-मीटर सेडान सेगमेंट में यह इकलौती कार होगी, जिसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन 100 पीएस से ज्यादा की पावर देंगे। मौजूदा एमियो सेडान के डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।

फॉक्सवेगन के अलावा टाटा मोटर्स भी अफोर्डेबल परफॉर्मेंस कॉम्पैक्ट सेडान पर काम कर रही है। टाटा मोटर्स यहां टिगॉर जेटीपी को उतारेगी। टिगॉर जेटीपी को कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया था।

यह भी पढें : नई फॉक्सवेगन जेटा से उठा पर्दा

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन एमियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत