फॉक्सवेगन पोलो, एमियो और वेंटो का कनेक्ट एडिशन लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2018 12:00 pm । dinesh । फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने अपनी तीन लोकप्रिय कार पोलो, एमियो और वेंटो का कनेक्ट एडिशन लॉन्च किया है। इन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, जो इन्हें पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
इन में फॉक्सवेगन का कनेक्ट एप दिया गया है, जो यूजर को स्मार्टफोन के जरिये कार से कनेक्ट करता है। बोर्ड पर लगे प्लग और प्ले डाटा डोंगल के जरिये यूजर अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद यूजर अपने स्मार्टफोन से कार के कई फीचर जैसे ट्रिप ट्रेकिंग, फ्यूल कॉस्ट मॉनिटर, ड्राइवर बिहेवियर मॉनिटर, लोकेशन शेयरिंग, एसओएस कॉल और बुक सर्विस अपॉइंटमेंट आदि का इस्तेमाल कर सकता है।
हाइलाइटर
- बाहरी शीशों पर ब्लैक कार्बन फिनिश
- ग्लोसी ब्लैक रूफ और साइड सोइल
- फेंडर पर क्रोम फिनिशिंग वाला कनेक्ट बैज
- लैदरेट सीट कवर
- एल्यूमिनियम पैडल
कुछ बदलाव कंपनी ने रेग्यूलर मॉडल में भी किए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
- नया लैपिज ब्लू कलर
- 16 इंच के नए अलॉय व्हील (केवल प्लस वेरिएंट में)
- ग्लोवबॉक्स लाइट
- रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- मूनस्टोन कलर रेडियो सरांड ट्रिम
इनके अलावा कंपनी ने कुछ वेरिएंट के लिए खास स्पेसिफिक फीचर भी जारी किए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...
पोलो
- पोलो जीटी: चेक पैटर्न वाली फैब्रिक सीट
- पोलो: लैदरेट सीट कवर
वेंटो
- ड्यूल फ्रंट साइड एयरबैग (कुल 4 एयरबैग)
- 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील (हाइलाइन वेरिएंट में)
- बॉडी कलर रियर स्पॉइलर
कीमत
- पोलो: 5.55 लाख से 9.39 लाख रूपए
- एमियो: 5.65 लाख से 9.99 लाख रूपए
- वेंटो: 8.38 लाख से 14.02 लाख रूपए
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
0 out ऑफ 0 found this helpful