• English
    • Login / Register

    अर्जेंटीना में शुरू हुआ फाॅक्सवैगन वेन्टो का निर्यात

    प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 07:36 pm । nabeel

    15 Views
    • Write a कमेंट

    जर्मनी की वाहन निर्माता कम्पनी फाॅक्सवैगन ने भारतीय निर्मित वेन्टो कार का निर्यात अर्जेंटीना में करना शुरू कर दिया है। अर्जेंटीना में इस कार को पोलो नाम दिया जाएगा। अर्जेंटीना निर्यात होनी वेंटो कार के इंजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें कि वेन्टो कार का उत्पादन फाॅक्सवैगन के पुणे स्थित प्लांट से किया जा रहा है। वर्ष 2011 से इस प्लांट के जरिए एशिया, अफ्रिका, नाॅर्थ अमेरिका व साउथ अमेरिका सहित कुल 35 देशों में कम्पनी के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। अभी हालही में मेड इन इण्डिया माॅडल को एनसीएपी क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी दी गई है।

    कम्पनी का कहना है कि अर्जेंटीना में निर्यात होने वाली वेन्ट (पोलो) में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। कार में 5-स्पीड मेनुअल व 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स का ऑप्शन रहेगा। फाॅक्सवैगन कम्पनी अर्जेंटीना में लगातार 12 वर्षों से मार्केट लीडर रही है, कम्पनी के वहां करीब 22 प्रतिशत शेयर हैं।

    फाॅक्सवैगन इंडिया के अध्यक्ष व एमडी आंद्रेश लौरमन ने बताया कि ‘हम इंडिया से अफ्रिका व नाॅर्थ अमेरिका सहित एशिया के कई देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात कर रहे हैं। अर्जेंटीना में इस कार को एक्सपोर्ट करने के साथ ही हम नए क्षेत्रों में भी कम्पनी की पकड़ मजबूत बना रहे हैं।’

    यह भी पढ़ें

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience