• English
  • Login / Register

‘मेड इन इण्डिया’ फाॅक्सवैगन वेन्टो को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, वीडियो देखें

प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 05:38 pm । manishफॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Vento Latin NCAP Crash-test

हालही में हुए ‘डीज़लगेट’ घोटालों में घिरी जर्मन आॅटोमेकर कंपनी फाॅक्सवैगन के भारत में बनाए जा रहे वेन्टो माॅडल को 5-स्टार लैटिन एनसीएपी रेटिंग दी गई है। एनसीएपी में कारों का सेफ्टी व क्रेश टेस्ट किया जाता है। इस सेफ्टी टेस्ट में कारों की परफोरमेंस के आधार पर 1 से लेकर 5-स्टार तक रेटिंग दी जाती है।

मेड इन इण्डिया वेन्टो में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेन्शनर्स, एबीएस आईसोफिक्स (ISOFIX) एनकोरजेस और सीट बेल्ट रिमाइन्डर दिया गया है। फोक्सवैगन वेन्टो कार को एडल्ट सेफ्टी में 17 में से 14.73 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 34.16 स्कोर मिला है। इसके कारण कार को एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग दी गई है, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में वेन्टो को 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। 5-स्टार रेटिंग सुरक्षा की दृष्टि से सबसे श्रेष्ठ केटेगिरी है, वहीं अपनी सेफ्टी की साख को जोड़ने के लिए वेन्टो अपने बाॅडी टेस्ट में भी स्थिर सर्टिफिकेट प्राप्त करने में सफल रही है।

फाॅक्सवेगन वेन्टों में को भारत में तीन इंजन आॅप्शन के साथ उतारा गया है, जिसमें 1.6-लीटर एमपीआई, 1.2 लीटर टीएसआई पेट्रोल तथा 1.5-लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन शामिल हैं, जो एक समान 103.5 बीएचपी की पावर जनरेट करेंगे। दूसरी ओर, 1.6-लीटर का इंजन अधिकतम 153 एनएम, 1.5-लीटर व 1.2-लीटर इंजन आॅप्शन क्रमशः 250 एनएम व 175 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम हैं।

क्रेश टेस्ट देखने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience