फाॅक्सवैगन ने लाॅन्च किए पोलो और वेन्टो के लिमिटेड एडिशन
प्रकाश ित: अक्टूबर 12, 2015 05:11 pm । manish । फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
फाॅक्सवैगन इण्डिया ने आज अपनी हाॅट कार पोलो और सेडान वेन्टो के लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किए हैं। कम्पनी ने उक्त एडिशनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा है। पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रूपए व डीज़ल माॅडल की कीमत 8.73 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी गई हैं। इसी प्रकार वेंटो हाईलाइन एलई पेट्रोल माॅडल की कीमत 9.70 लाख रूपए व डीजल वेरिएंट की कीमत 10.98 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी है।
पोलो एक्सक्यूजिट की बता करें तो इसे ब्लैक रूफ रैप के साथ पेश किया गया है, वहीं फाइबर रैप्ड व ओरवीएम (ORVMs), ब्लैक साइड बाॅडी मोल्डिंग, ट्रंक गार्निश व स्कूप प्लेट्स से इसे एक रिफ्रेश लुक दिया गया है। इंटीरियर अपडेट पर नज़र डालें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, नए साथ सीट कवर व फ्लोर मैट लुभावने हैं। सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को शामिल किया गया है। वहीं, त्योंहारी सीजन को देखते हुए कम्पनी ने पोलो पर 10,000 रूपए का स्पेशल एक्सचेंज व 10,000 रूपए का लाॅयल्टी बोनस आॅफर दिया है।
अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 7.70 लाख रूपए
दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई को भी ब्लैक रूफ रैप्ड के साथ उतारा गया है, वहीं ब्लैक फाइबर ओरवीएम (ORVMs) व ब्लैक मोल्डिंग कार के साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं। इंटीरियर की बात करें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर की फीनिशिंग की गई है। इसमें विंडो शेड्स व जीपीएस नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन ब्लाॅपंकट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल ऑप्शन में 1.2-लीटर एमपीआई (MPI) व डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई (TDI) इंजन लगा है। दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल माॅडल में 1.6-लीटर एमपीआई व डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो
फाॅक्सवैगन इण्डिया ने आज अपनी हाॅट कार पोलो और सेडान वेन्टो के लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किए हैं। कम्पनी ने उक्त एडिशनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा है। पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रूपए व डीज़ल माॅडल की कीमत 8.73 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी गई हैं। इसी प्रकार वेंटो हाईलाइन एलई पेट्रोल माॅडल की कीमत 9.70 लाख रूपए व डीजल वेरिएंट की कीमत 10.98 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी है।
पोलो एक्सक्यूजिट की बता करें तो इसे ब्लैक रूफ रैप के साथ पेश किया गया है, वहीं फाइबर रैप्ड व ओरवीएम (ORVMs), ब्लैक साइड बाॅडी मोल्डिंग, ट्रंक गार्निश व स्कूप प्लेट्स से इसे एक रिफ्रेश लुक दिया गया है। इंटीरियर अपडेट पर नज़र डालें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, नए साथ सीट कवर व फ्लोर मैट लुभावने हैं। सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को शामिल किया गया है। वहीं, त्योंहारी सीजन को देखते हुए कम्पनी ने पोलो पर 10,000 रूपए का स्पेशल एक्सचेंज व 10,000 रूपए का लाॅयल्टी बोनस आॅफर दिया है।
अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 7.70 लाख रूपए
दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई को भी ब्लैक रूफ रैप्ड के साथ उतारा गया है, वहीं ब्लैक फाइबर ओरवीएम (ORVMs) व ब्लैक मोल्डिंग कार के साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं। इंटीरियर की बात करें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर की फीनिशिंग की गई है। इसमें विंडो शेड्स व जीपीएस नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन ब्लाॅपंकट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल ऑप्शन में 1.2-लीटर एमपीआई (MPI) व डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई (TDI) इंजन लगा है। दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल माॅडल में 1.6-लीटर एमपीआई व डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो
फाॅक्सवैगन इण्डिया ने आज अपनी हाॅट कार पोलो और सेडान वेन्टो के लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किए हैं। कम्पनी ने उक्त एडिशनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा है। पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रूपए व डीज़ल माॅडल की कीमत 8.73 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी गई हैं। इसी प्रकार वेंटो हाईलाइन एलई पेट्रोल माॅडल की कीमत 9.70 लाख रूपए व डीजल वेरिएंट की कीमत 10.98 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी है।
पोलो एक्सक्यूजिट की बता करें तो इसे ब्लैक रूफ रैप के साथ पेश किया गया है, वहीं फाइबर रैप्ड व ओरवीएम (ORVMs), ब्लैक साइड बाॅडी मोल्डिंग, ट्रंक गार्निश व स्कूप प्लेट्स से इसे एक रिफ्रेश लुक दिया गया है। इंटीरियर अपडेट पर नज़र डालें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, नए साथ सीट कवर व फ्लोर मैट लुभावने हैं। सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को शामिल किया गया है। वहीं, त्योंहारी सीजन को देखते हुए कम्पनी ने पोलो पर 10,000 रूपए का स्पेशल एक्सचेंज व 10,000 रूपए का लाॅयल्टी बोनस आॅफर दिया है।
अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 7.70 लाख रूपए
दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई को भी ब्लैक रूफ रैप्ड के साथ उतारा गया है, वहीं ब्लैक फाइबर ओरवीएम (ORVMs) व ब्लैक मोल्डिंग कार के साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं। इंटीरियर की बात करें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर की फीनिशिंग की गई है। इसमें विंडो शेड्स व जीपीएस नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन ब्लाॅपंकट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल ऑप्शन में 1.2-लीटर एमपीआई (MPI) व डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई (TDI) इंजन लगा है। दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल माॅडल में 1.6-लीटर एमपीआई व डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो
फाॅक्सवैगन इण्डिया ने आज अपनी हाॅट कार पोलो और सेडान वेन्टो के लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किए हैं। कम्पनी ने उक्त एडिशनों को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा है। पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रूपए व डीज़ल माॅडल की कीमत 8.73 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी गई हैं। इसी प्रकार वेंटो हाईलाइन एलई पेट्रोल माॅडल की कीमत 9.70 लाख रूपए व डीजल वेरिएंट की कीमत 10.98 लाख रूपए (एक्सशोरूम मुम्बई) रखी है।
पोलो एक्सक्यूजिट की बता करें तो इसे ब्लैक रूफ रैप के साथ पेश किया गया है, वहीं फाइबर रैप्ड व ओरवीएम (ORVMs), ब्लैक साइड बाॅडी मोल्डिंग, ट्रंक गार्निश व स्कूप प्लेट्स से इसे एक रिफ्रेश लुक दिया गया है। इंटीरियर अपडेट पर नज़र डालें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, नए साथ सीट कवर व फ्लोर मैट लुभावने हैं। सेफ्टी फीचर्स में फ्रंट ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) को शामिल किया गया है। वहीं, त्योंहारी सीजन को देखते हुए कम्पनी ने पोलो पर 10,000 रूपए का स्पेशल एक्सचेंज व 10,000 रूपए का लाॅयल्टी बोनस आॅफर दिया है।
अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन वेन्टो फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 7.70 लाख रूपए
दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई को भी ब्लैक रूफ रैप्ड के साथ उतारा गया है, वहीं ब्लैक फाइबर ओरवीएम (ORVMs) व ब्लैक मोल्डिंग कार के साइड प्रोफाइल को पूरा करते हैं। इंटीरियर की बात करें तो सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर की फीनिशिंग की गई है। इसमें विंडो शेड्स व जीपीएस नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन ब्लाॅपंकट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पोलो एक्सक्यूजिट के पेट्रोल ऑप्शन में 1.2-लीटर एमपीआई (MPI) व डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई (TDI) इंजन लगा है। दूसरी ओर, वेन्टो हाईलाइन एलई लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल माॅडल में 1.6-लीटर एमपीआई व डीज़ल वेरिएंट में 1.5-लीटर टीडीआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो